Dehradun : प्रशासन की कार्रवाई,डोईवाला के 3 स्क्रीनिंग प्लांट किये सील
आज राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से डोईवाला तहसील के अंतर्गत संचालित स्क्रीनिंग प्लांटों का निरीक्षण किया गया तथा सभी मानकों की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान 3 स्क्रीनिंग प्लांट संचालकों द्वारा आवश्यक पर्यावरणीय स्वीकृति दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने के कारण सीलिंग की कार्रवाई की गई-
1. मैसर्स सैंड एंड स्टोन स्क्रीनिंग प्लांट फतेहपुर टांडा,
2. श्रीराम एसोसिएट्स, फतेहपुर टांडा,
3. हिमालयन स्क्रीनिंग प्लांट, फतेहपुर टांडा।
इस दौरान राहुल रावत प्रभारी जिला खान अधिकारी देहरादून , मोहम्मद शादाब तहसीलदार डोईवाला,राजेंद्र सिंह रावत नायब तहसीलदार डोईवाला एवं राजस्व व खनिज विभाग के कर्मचारी उपस्थित हुए
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
नशे के खिलाफ जान जागरूक मैराथन का आयोजन
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा देहरादून बालावाला में प्रकाश नेगी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ जान जागरूक मैराथन का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस से डोईवाला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे गौरव चौधरी,कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया एवं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी अतिथि के तौर पर मौजूद रहे
उनके द्वारा मैराथन पर भाग ले गए युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं मैराथन के समापन के बाद पुरस्कार वितरित किया गया
इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी,सुधांशु अग्रवाल,गणेश धामी,अमन सिंह,राहुल जग्गी,अमित जोशी,शिवम भंडारी,सूरज पंवार,शशांक यादव,पवन मंडौली,शेखर यादव,हर्षित बोरा,शुभम रावत,नासिर,प्रवीण,ऋषभ,सुमित,कनिष्क,भरत,कुलदीप आदि उपस्थित रहे
आर्य समाज मंदिर जौलीग्रांट का 14वा वार्षिकोत्सव
डोईवाला के जॉलीग्रांट स्थित आर्य समाज मंदिर का चौदहवां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया
इस अवसर पर आर्य समाज उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद तिवारी,सुधीर गुलाटी, जय दत्त पांचाल, जगपाल, विनोद कुमार, रविंद्र मोहन बहुगुणा, बॉबी शर्मा , सियाराम गिरी,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल , सभासद रौथान, गौरव चौधरी सहित आर्य समाज से जुड़े लोगों के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम का संचालन जौलीग्रांट आर्य समाज मंदिर के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने किया
इस अवसर पर मंत्री वीरेंद्र मनवाल, कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह पुंडीर और व्यवस्थापक केसर सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया