
(1) डोईवाला पुलिस ने बिछडे बालक को माता-पिता से मिलाया
डोईवाला रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियो की रूटीन चैकिंग के दौरान एक बालक डोईवाला रेलवे स्टेशन के पास घूमता हुआ मिला
जो अपना नाम रवि (काल्पनिक) पिता का नाम लाखोर और माता का नाम मंजू उम्र 7-8 वर्ष तथा अपना पता पंचायती मंदिर दर्शन लाल चौक के पास बता रहा था
गम्भीरता के दृष्टिगत उक्त बालक को थाने पर नियुक्त बाल अधिकारी के संरक्षण मे रखा गया
बालक के परिवारजनो की तलाश हेतु अपने निजी सूचना तन्त्र को सक्रिय कर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमो से व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया गया ।
डोईवाला पुलिस द्वारा तीव्रता से की गयी कार्यवाही एवं बालक के सम्बन्ध मे किये गये व्यापक रूप से किये गये प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप उक्त बालक के परिवारजन सोशल मीडिया से बालक के डोईवाला पर होने की सूचना मिलने पर थाना डोईवाला पर पहुँचे।
डोईवाला देहरादून पुलिस द्वारा मात्र 04 घन्टे मे उक्त बालक को उसके परिवारजनो को सकुशल सौंपा गया
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
(2) राज्य बनाम घनश्याम कुमाई आदि केस में सुनाया फैसला
न्यायालय न्यायिक दंडाधिकारी डोईवाला जिला देहरादून द्वारा राज्य बनाम घनश्याम कुमाई आदि केस में फैसला सुनाया गया यह केस भारतीय दंड संहिता की धारा 323,504,506 के तहत चल रहा था
इस केस में विपक्षी गण /अभियुक्त गण पंकज पुंडीर व दीपक पांडे की ओर से अधिवक्ता मनोहर सिंह सैनी द्वारा ठोस पैरवी की गई
अधिवक्ता मनोहर सिंह सैनी द्वारा मजबूत तथ्यों पर आधारित बहस की गयी
जिरह के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता मनोहर सिंह सैनी ने न्यायालय के समक्ष स्पष्ट रूप से उजागर कराया गया कि दोनों अभियुक्त गणों द्वारा इस आपराधिक कृत्य को अंजाम नहीं दिया गया है
अंत में बचाव पक्ष के अधिवक्ता मनोहर सिंह सैनी ने न्यायालय के समक्ष बचाव पक्ष में पक्ष के दौरान ठोस तर्क व दलीलें पेश की गई
न्यायालय न्यायिक दंडाधिकारी डोईवाला द्वारा अपना निर्णय सुनाया गया जिनमे दोनों अभियुक्त गण को बाइज्जत बरी किया गया
(3) वंदे भारत ट्रेन स्टॉपेज की करी मांग
अखिल भारतीय किसान सभा ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर डोईवाला स्टेशन पर की स्टॉपेज की मांग
सभा ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जिस स्टेशन पर उसका स्टोपिज है नहीं वहां की जनता को इकट्ठा करके उसके स्वागत की क्या जरूरत थी
किसान सभा ने डोईवाला स्टेशन पर स्थानीय जनता की सविधा हेतु लिंक एक्सप्रेस व जन शताब्दी एक्सप्रेस के स्टोपिज की भी मांग की ।
(4) राज्य किसान सैनिक एकता मंच ने दिया ज्ञापन
ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक अधिकारी को किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया
1 मध्यमवर्गीय किसान की जिसकी 6 पर्ची हैं उसे 2 पखवाड़े तक समाप्त कर दी जाए
2 आगामी वर्ष में जितने भी गन्ना सेंटर हैं उसमें कंप्यूटर व्यवस्था बनाई जाए जिससे तोल में पारदर्शिता बनी रहे
3 किसी भी किसान द्वारा एक ही नंबर की पर्चियां पर गलत तरीके से कई बार तौल नहीं होना चाहिए इस विसंगतियों के विषय पर
4 गन्ना भुगतान की पेमेंट किसान भाइयों के बैंक खाते में समय से पहुंच जानी चाहिए
5 पंजाब नेशनल बैंक से लेकर गन्ना सहकारी समिति तक जो रोड चौड़ीकरण
ज्ञापन देने वालों में मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा,महासचिव दरपान बोरा ,सचिव जरनैल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह पांचाल ,संरक्षक उदय चंद पाल, उपाध्यक्ष सूबेदार सेनि सुरेश पुंडीर, राजेंद्र लोधी अन्य किसान उपस्थित थे l
मंच के द्वारा दसवीं की परीक्षा में 15 वां स्थान प्राप्त करने पर कुमारी माही को सम्मानित किया गया
(5) वंदे भारत के नाम पर खिलवाड़ क्यूं
परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने मीडिया के माध्यम से प्रश्न उठाया है कि डोईवाला में वंदे भारत एक्सप्रेस का हॉल्ट नही,तो भाजपा द्वारा एक दिन का इवेंट करके जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ क्यों ?
उन्होंने मांग की है कि डोईवाला रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के रुकने की व्यवस्था शुरू की जाए
(6) शत-प्रतिशत रहा भानियावाला के अठूरवाला स्थित सीएनएस स्कूल का रिजल्ट
School name – CNS High School , Koti Athoorwala
Result – 100%
Topper – Kanchan Nautiyal 77%
Aditi Mamgain and Saksham Singh 76%
Anshul Rauthan – 72%
Principal name – Dharmendra Bhandari
Class teacher -Meena Joshi
Sheela Bhandari
(7) 40 आशा कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
आज जिला ब्लॉक सभागार वाला में डोईवाला महिला मोर्चा द्वारा आरती लखेड़ा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि शोभा श्रीवास्तव (राष्ट्रीय विशेष आमंत्रित सदस्य) ने दीप प्रज्वलित कर आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आशा का मतलब “उम्मीद” है
स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा कार्यकर्त्ता एक “बड़ी उम्मीद” बनकर उभरी हैं
देश में कोरोना महामारी के खिलाफ उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है
प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़ ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए कईं कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है
जिलाध्यक्ष कविता शाह ने कहा कि केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह सक्रिय है
इस अवसर पर चालीस आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में संयोजक आशा सेमवाल, जिला महामंत्री अनीता,जिला मंत्री मंजू नेगी,गीता नेगी,नीलम नेगी,पूनम तोमर, पुष्पा कुमाई, कुसुम पवार, हेमलता जोशी, कविता खंडूरी माधवन,सुमित्रा देवी, निर्मला,मधु भिडोला,देवेश्वरी परमजीत कौर, वर्षा वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रही