Dehradun

नगर पालिका डोईवाला बोर्ड बैठक से नदारद रहे 7 विभागों के अधिकारी,”निंदा प्रस्ताव पारित”

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून :

निंदा प्रस्ताव पारित

Censure Morion Passed :

डोईवाला नगर पालिका परिषद द्वारा आज जिला योजना समिति के संदर्भ में बुलाई गई बैठक में 13 विभागों में से मात्र 6 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

जिस पर जिला योजना समिति के सदस्य बलविंदर सिंह और उपस्थित अन्य सभासदों के द्वारा रोष व्यक्त किया गया इनके द्वारा अनुपस्थित विभागों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए जिला अधिकारी देहरादून और मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को पत्र प्रेषित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नगर पालिका परिषद डोईवाला बोर्ड द्वारा जिला योजना समिति के लिए स्वीकृत प्रस्ताव के भेजे जाने के बारे में चेयरमैन सुमित्रा मनवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी के द्वारा किया गया.

ये प्रस्ताव हुये पारित 

इस बैठक में 13 विभागों में से मात्र 6 विभागों के अधिकारी ही उपस्थित हुए इस बैठक में लोक निर्माण विभाग ,सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड, उत्तराखंड जल संस्थान, उद्यान विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को स्वीकृत करते हुए जिला योजना समिति 2022 23 को प्रेषित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है.

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

आज आयोजित की गई बैठक में सभासद बलविंदर सिंह ,हिमांशु राणा ,राजेश भट्ट, संदीप सिंह नेगी ,ईश्वर सिंह रौथान, गौरव मल्होत्रा, संगीता डोभाल ,प्रियंका मनवाल, गीता खत्री ,सुषमा कोठारी ,सुनीता सैनी के अलावा विभागों से महेश प्रताप सिंह ,सहायक समाज कल्याण अधिकारी,शुभाया बिष्ट ,एस0ए0ओ0 बाल विकास,आर0एस0 धनई निरीक्षक रेशम विभाग,विनोद असवाल, ए0ए0ई0 उत्तराखण्ड जल संस्थान,शीशपाल सिंह, सचिव गन्ना विकास विभाग, संजय बहुगुणा, सहा0 अभि0 नलकूप खण्ड देहरादून एवं इं0 रिंकू सिंह, ए0ए0ई0 नलकूप खण्ड उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!