डोईवाला नगर कांग्रेस कार्यकारिणी का हुआ विस्तार,रणबीर नेगी उपाध्यक्ष और प्रवीण सैनी बने महासचिव
Doiwala Nagar Congress Executive Committee expanded, Ranbir Negi became Vice President and Praveen Saini became General Secretary

देहरादून,4 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज गन्ना समिति कार्यालय डोईवाला में नगरअध्यक्ष करतार नेगी ने नगर कांग्रेस संगठन से संबंधित एक अहम मीटिंग आयोजित की.
जीत की बधाई,2027 की तैयारी
जिसमें नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा पंचायत चुनाव में सहयोग करने के लिए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया.
करतार नेगी ने कहा कि नगर कांग्रेस के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सदस्य मांजरी ग्रांट के चुनाव में घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे.
जिसका लाभ कांग्रेस पार्टी को मिला और कांग्रेस ने बड़े अंतर से जीत हासिल की
उसी उपलक्ष्य मे उन्होंने नगर के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि 2027 के लिए कांग्रेस के लोग तैयार हैं.
करतार नेगी ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
नगरअध्यक्ष करतार नेगी ने नगर कांग्रेस कमेटी का विस्तार कर अठुरवाला वार्ड 8 के रणबीर नेगी को नगर उपाध्यक्ष तथा प्रवीण सैनी को नगर महासचिव ,अठुरवाला वार्ड 7 के यशपाल सजवान को महासचिव वार्ड 12 के कमलेश भारती को नगर सचिव नियुक्त किया.
उसके बाद नगर अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को 15 अगस्त तक बूथ कमेटियों का गठन करने का समय दिया.
इस दौरान नगर अध्यक्ष करतार नेगी जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल,मंडल अध्यक्ष संजीव भट्ट ,मंडल अध्यक्ष आशीष मनवाल, मंडल अध्यक्ष साजिद अली ,देवराज सावन,मोईन खान,जिला महामंत्री शार्दूल नेगी,मोंटी सैनी,आरिफ अली,राहुल आर्य,वंश,रश्मि देवराड़ी,संतोष तोमर,रेणु सैनी,उमेद बोरा,जितेंद्र कुमार अमित सैनी,आशीष राणा,चंद्रप्रकाश काला शुभम काम्बोज आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.