डोईवाला नगर पालिका ने की कार्रवाई,9 निराश्रित गोवंश को पकड़ा
Doiwala Municipality took action and apprehended 9 stray cattle.

Doiwala Municipality took action and apprehended 9 stray cattle.
देहरादून,30 दिसंबर 2025 : डोईवाला नगर पालिका के द्वारा क्षेत्र में आवारा घूम रहे निराश्रित गोवंश को पकड़ने की कार्रवाई की गयी है.
गौरतलब है कि डोईवाला में निराश्रित गोवंश आम जनता के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं.
आवारा सांड पूरे डोईवाला में जहां-तहां देखे जा सकते हैं.
विशेषकर डोईवाला की रेलवे रोड़ पर भीड़-भाड़ वाले स्थान पर आवारा सांड अपना डेरा डाले रहते हैं.
आवारा सांड के हमले में अब तक कईं लोग हड्डी के फ्रैक्चर सहित गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं
स्थानीय दुकानदार ऑनलाइन मार्केटिंग के साथ ही आवारा सांड के हमले के चलते ग्राहकों की कमी की दोहरी मार झेल रहे हैं.
स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित तमाम लोग नगर पालिका में समय-समय पर कार्रवाई के लिए गुहार लगाते रहते हैं.
इसी के चलते आज डोईवाला नगर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत के नेतृत्व में एक टीम ने अभियान चलाया.
जिसके तहत डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों से 9 निराश्रित गोवंश को पकड़ा गया है.
जिससे कुछ हद तक राहत देखी जा सकती है.
सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि नगर पालिका निराश्रित गोवंश को लेकर समय-समय पर अभियान चलाती रहती है.
आज पकड़े गये गोवंश को नियमानुसार सुरक्षित आश्रय स्थल पर भेजा गया है.









