कूड़ा फेंकने को लेकर डोईवाला नगर पालिका ने किया 18 व्यक्तियों का चालान
Doiwala Municipality issues challan to 18 persons for throwing garbage

देहरादून,3 December 2025 : नगर पालिका डोईवाला के द्वारा आज सफाई व्यवस्था को लेकर एक अभियान चलाया गया.
जिसमें अट्ठारह व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गयी है
इसके साथ ही आम जनता को स्वच्छ डोईवाला की मुहीम को सफल बनाने को लेकर जागरूक किया गया.
नगर पालिका डोईवाला के सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत की अगुवाई में आज एक अभियान चलाया गया.
जिसमें डोईवाला के नगर पालिका के भानियावाला क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया गया.
इस दौरान कुछ स्थानों पर पाया गया कि कूड़ा सही प्रकार से डिस्पॉज नही किया गया था.
बल्कि कूड़े को खुले स्थानों पर फेंका गया था.
जिस पर नगर पालिका टीम के द्वारा आरोपी व्यक्तियों को चिन्हित किया गया.
जिनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गयी है.
सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत के द्वारा मौके पर उपस्थित आम जन को स्वच्छ डोईवाला मुहीम में जुड़ने की अपील की गयी.
सभी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बारे में भी बताया गया.
श्री रावत ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के छोटे-छोटे कदम से हम अपने डोईवाला को एक बेहतर नगर पालिका बना सकते हैं.
बताया कि आज सार्वजानिक स्थान पर कूड़ा फेंकने के आरोप में कुल ₹ 10900 जुर्माना वसूला गया.







