कूड़ा संग्रह वाहनों को कूड़ा न देने वालों पर डोईवाला नगर पालिका की कार्रवाई शुरू
Doiwala Municipality begins taking action against those who do not hand over their waste to garbage collection vehicles.

देहरादून,16 दिसंबर 2025 : नगर पालिका डोईवाला के द्वारा कूड़ा संग्रह वाहनों को कूड़ा देने की बजाय यहां-वहां कूड़ा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है.
जिसके तहत ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
उन्हें जागरूक करने के साथ ही सही व्यवस्था बनाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.
नगर पालिका डोईवाला की टीम ने भानियावाला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को गति दी है.
इस अभियान में स्वच्छता वाहिनी के सदस्य आशा,नगर पालिका के कर अधीक्षक रविंद्र सिंह पंवार,मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत,सुपरवाइजर अंकित,संजय आदि कर्मचारी शामिल रहे.
क्या है समस्या ?
डोईवाला नगर पालिका के द्वारा लंबे समय से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन यानि घर-घर से कूड़ा इकठ्ठा करने की व्यवस्था चलायी जा रही है.
इसके लिए प्रतिदिन कूड़ा संग्रह वाहन लोगों के घरों से कूड़ा एकत्रित कर ले जाता है.
इस व्यवस्था के बावजूद देखने में आया कि कुछ लोग अब भी कूड़ा संग्रह वाहन को कूड़ा न देकर उसे खुले में फेंक रहे हैं.
नगर पालिका की टीम के द्वारा अब ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है.
टीम के द्वारा मौके पर जाकर ऐसे लोगों को नोटिस थमाया गया है.
इस कार्रवाई के दौरान कुछ ऐसे लोगों के द्वारा यूजर चार्ज ( उपयोगकर्ता शुल्क ) जमा कराया गया है.
उन्होंने भविष्य में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर अपनी सहमति जतायी है.
नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा इस अवसर पर आम जनता से स्वच्छता के लिए सहयोग देने की अपील की गयी है.
इसके साथ ही चेतावनी दी है कि भविष्य में कोई भी परिवार या प्रतिष्ठान सार्वजानिक रूप से मुख्य रूप से प्रमुख मार्गों पर कूड़ा ने फेंके ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.







