DehradunUttarakhand

डोईवाला नगर पालिका कार्यकारिणी का हुआ शपथ-ग्रहण,पहली बोर्ड बैठक में हुये कईं प्रस्ताव पारित

Doiwala Municipal Executive took oath, many proposals were passed in the first board meeting

 

देहरादून,7 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी और सदस्यों को आज शहीद दुर्गामल्ल पी0जी0 कॉलेज डोईवाला के प्रांगण में राज्य निष्ठा एवं पद की शपथ ग्रहण कराई गई।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन उत्तम सिंह नेगी,अधिशासी अधिकारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं पूर्व सांसद हरिद्वार लोकसभा रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘, डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, विदूषी पोखरियाल ‘निशंक‘, विश्वास डाबर, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद् (राज्य मंत्री), पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, मुख्यमंत्री मीडिया कोर्डिनेटर हरीश कोठारी उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण के उपरांत नगर पालिका परिषद् डोईवाला के सभागार में पालिका की प्रथम बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया

जिसकी अध्यक्षता नरेन्द्र सिंह नेगी ने की

जिसमें समस्त 20 वार्ड सभासदों ने भाग लिया।

बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए,

जिनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं:

डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन: सभासद मनीष धीमान द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य को बेहतर बनाने के लिए 10 नए कूड़ा वाहन खरीदने का प्रस्ताव रखा गया।

व्यवसायिक भवनों पर कर निर्धारण: सभासद मनीष धीमान द्वारा यह भी प्रस्ताव रखा गया कि व्यवसायिक भवनों पर कर निर्धारण की कार्यवाही कुछ चुनिंदा भवन स्वामियों पर करने की बजाय समस्त क्षेत्र का सर्वेक्षण कराने के उपरान्त ही की जाए।

शहीद स्मारक द्वार: सभासद गौरव मल्होत्रा, वार्ड सदस्य द्वारा मिल रोड पर शहीद सुधीर क्षेत्री स्मारक द्वार बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

रेलवे रोड अतिक्रमण: सभासद गौरव मल्होत्रा द्वारा ही रेलवे रोड पर अतिक्रमण कर सड़क पर खड़ी ठेलियों आदि को हटवाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

एयरपोर्ट सड़क निर्माण: सभासद राजेश भट्ट द्वारा एयरपोर्ट से लगी हुई सड़क निर्माण प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।

महारानी अवन्ती बाई लोधी की मूर्ति: सभासद सुरेन्द्र लोधी द्वारा महारानी अवन्ती बाई लोधी की घोड़े पर सवार मूर्ति शिव मन्दिर कुड़कावाला में लगाए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव रखा गया।

स्कूल का नाम शहीद के नाम पर: सभासद ईश्वर सिंह रौथाण द्वारा प्राईमरी स्कूल भानियावाला का नाम शहीद मंजीत सिंह के नाम पर रखे जाने सम्बन्धी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

मरे हुए जानवरों की समस्या: सभासद सुरेश सैनी द्वारा वार्ड सं0-02 आर्यनगर में सतनाम ढाबा के समीप अज्ञात लोगों द्वारा मरे हुए जानवरों को डाले जाने की समस्या से अवगत कराते हुए समस्या का निस्तारण किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव दिया गया।

पुलिया निर्माण: सभासद अमित द्वारा वार्ड सं0-11 केशवपुरी में विभिन्न स्थानों में पुलिया निर्माण कराये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

किन्नरों का बधाई शुल्क: सभासद प्रदीप सिंह द्वारा नगर क्षेत्र में किन्नरों द्वारा लिए जाने वाले हर प्रकार का बधाई शुल्क रू0 2100/- किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव रखा गया, जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।

इन प्रस्तावों के अतिरिक्त, पालिका द्वारा प्रस्तुत किए गए महत्वपूर्ण प्रस्तावों के अंतर्गत विज्ञापन होर्डिंग्स शुल्क वसूली हेतु निविदा आमंत्रित करने तथा मानव संसाधन की आपूर्ति हेतु वर्तमान ठेका 1 वर्ष हेतु बढ़ाये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

बोर्ड बैठक में कल्पना नेगी,अरुण, राजेश डोभाल, प्रियंका मनवाल, संदीप सिंह नेगी, बबीता, सुशीला सैनी, रियासत अली, विनीत, सुनीता सैनी, जमना देवी, रीना कोठारी एवं समस्त पालिका अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!