CrimeDehradun

देहरादून में देर रात शराब पीना पड़ा महंगा,08 गिरफ्तार,बार लाइसेंस कैंसिल

> देहरादून में देर रात शराब पीने का मामला
> कैनाल रोड़ स्थित वेल्लम बार पर कार्रवाई
> पुलिस ने किये हैं 08 शराबी गिरफ्तार
> वेल्लम बार का लाइसेंस किया है निरस्त
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 80770692107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : देहरादून में एक बार संचालक को देर रात तक शराब परोसना महंगा पड़ा है एसएसपी के सख्त निर्देशों के चलते देहरादून पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में केनाल रोड पर स्थित वेल्लम बार में कल देर रात तक शराब पीने का दौर चल रहा था.

इसी दौरान इंस्पेक्टर एनके भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर धरपकड़ की है.

पुलिस ने वेल्लम बार में देर रात्रि शराब पीते हुए 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने नियम के विरुद्ध शराब परोसने के मामले में वेलकम बार के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई भी की है.

गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण

1-अरुण राणा पुत्र सरेब राणा निवासी 126 आर्यनगर थाना डालनवाला देहरादून उम्र 35 वर्ष
2- सक्षम पुत्र सेन सिंह निवासी फेज 5 राजेश्वरनगर थाना राजपुर देहरादून उम्र 34 वर्ष
3-अन्नू थापा पुत्र अरुण थापा निवासी डी टी 32 यमुना कॉलोनी थाना कैंट देहरादून उम्र 21 वर्ष
4-गौरव लटवाल पुत्र महेंद्र सिंह निवासी 12 काली मंदिर एनक्लेव जी एम एस रोड थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 28 वर्ष
5-राज थापा पुत्र ओम बहादुर थापा निवासी इंजीनीयर्स एनक्लेव थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 23 वर्ष
6-गौरव डबराल पुत्र राकेश डबराल निवासी 25 कांबली रोड थाना कोतवाली देहरादून उम्र 31 वर्ष
7-गौरव सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी शिप्रा विहार थाना राजपुर देहरादून उम्र 34 वर्ष
8-कुंवरपाल पुत्र हरविंद्र पाल निवासी 288/9 पटेलनगर थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 30 वर्ष

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!