DehradunUttarakhand

डोईवाला विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने किया “बालवाटिका” का शुभारंभ

डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला और ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय घमंडपुर में बालवाटिका का शुभारंभ किया.

> उत्तराखंड में आज से लागू हुयी नई शिक्षा नीति

> उत्तराखंड बना देश का पहला राज्य

> प्री प्राइमरी कक्षाओं को दिया बालवाटिका नाम

> सीएम धामी ने किया शुभारंभ

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून :

उत्तराखंड में आज से लागू हुयी ‘नई शिक्षा नीति’

शिक्षा महानिदेशालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाल वाटिकाओं का उद्घाटन कर नई शिक्षा नीति (एनईपी) का शुभारंभ किया।नई शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है.

पहले चरण में प्राथमिक स्कूलों में चल रहे पांच हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल वाटिकाओं का संचालन शुरू होगा.

डोईवाला विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने किया “बालवाटिका” का शुभारंभ

डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय घमंडपुर में बाल वाटिका का शुभारंभ किया.

बृज भूषण गैरोला ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय नीति 2020 के अनुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रयासरत है.

प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भौतिक एवं मानवीय संसाधनों की पूर्ति के लिए सभी प्रयास कर रही है.

ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन के लिए स्थान उपलब्ध होने पर क्षेत्र पंचायत केंद्रों के निर्माण के लिए यथासंभव प्रयास करेगी।

खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला उमा पंवार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक राजेश प्रसाद डोभाल ने किया.

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी डोईवाला नेहा,आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुशीला खत्री,

रेनू लाम्बा ,मुकेश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य अनीता सेमवाल, विक्रम नेगी,प्रेम पुंडीर ,विजय भट्ट आदि सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!