अधिवक्ता मारपीट मामले में डोईवाला के वकीलों ने की हड़ताल
Doiwala lawyers go on strike in the case of assault on an advocate

देहरादून,12 दिसंबर 2025 : परवादून बार एसोसिएशन के सदस्य के साथ मारपीट के मामले में आज डोईवाला के वकील अपने कार्यों से विरत रहे इस दौरान उन्होंने साथी अधिवक्ता के समर्थन में कचहरी से डोईवाला कोतवाली तक नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया.
उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.
क्या है पूरा मामला ?
डोईवाला के रेलवे रोड़ पर आर्य समाज मंदिर स्थित है.
सड़क से लगते भाग पर एक दूकान स्थित है.
जिसे लेकर आर्य समाज मंदिर डोईवाला और बलविंदर सिंह उर्फ़ हैप्पी पुत्र पवित्र सिंह के बीच विवाद चल रहा है.
क्या है विवाद की जड़ ?
जहां आर्य समाज मंदिर के पदाधिकारियों का कहना है कि लगातार किराया जमा न करने के कारण बलविंदर सिंह (हैप्पी) की किरायेदारी समाप्त हो चुकी है.
वहीं बलविंदर सिंह का कहना है कि वह प्रश्नगत दूकान के वैध किरायेदार हैं.
इस दूकान को लेकर पहले से ही मुकदमा चल रहा है.
यह मुकदमा सिविल जज (जूनियर डिवीज़न),डोईवाला की अदालत में चल रहा है.
किस बात पर हुआ नया विवाद ?
एक रोज पूर्व प्रश्नगत दुकान पर टीन शेड डाला गया.
इस बारे में आर्य समाज मंदिर का केस लड़ रहे अधिवक्ता मनीष धीमान का कहना है कि आर्य समाज मंदिर का एक हिस्सा खंडहर होकर धराशायी हो गया था.
जिसका मलबा हटाकर टीन शेड डाला गया है.
जबकि दूसरे पक्ष के बलविंदर सिंह ने कहा कि विवादित आर्य समाज मंदिर भूमि पर जबरन टिन शेड डालकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया है
झगड़ा और मारपीट
इस मुद्दे पर बीते रोज डोईवाला की रेलवे रोड़ पर आर्य समाज मंदिर के सामने विवादित दुकान को लेकर झगड़ा हो गया.
इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा डोईवाला कोतवाली में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है.
क्या कहा एडवोकेट मनीष धीमान ने ?
अधिवक्ता मनीष धीमान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह डोईवाला के 3 बार के निर्वाचित सभासद हैं.
वह एडवोकेट होने के नाते आर्य समाज मंदिर का केस लड़ रहे हैं.
बीते रोज बलविंदर सिंह हैप्पी सहित 15-20 लोग आर्य समाज मन्दिर के मुख्य गेट के पास की दीवार तोड़कर जबरन मन्दिर परिसर में जबरन घुसकर गेट के पास बनी टीनपोश दुकान को तोड़ने लगे.
जब उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो उनके द्वारा मारपीट की गयी.
जान से मारने की नीयत से गला दबाया गया.
मोबाइल फोन तोड़ दिया रुपये छीन लिये.
कमरे में आर्य समाज मन्दिर का रखा सामान भी गायब कर दिया.
क्या कहा बलविंदर सिंह हैप्पी ने ?
इस मामले में बलविंदर सिंह हैप्पी का कहना है कि वह प्रश्नगत दुकान के वैध किरायेदार हैं.
11-12-2025 को लगभग 11:00 बजे दिन में मनीष धीमान (अधिवक्ता), उसके पिता तथा 3-4 अन्य व्यक्तियों द्वारा विवादित आर्य समाज मंदिर भूमि पर जबरन टिन शेड डालकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया.
जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने आपत्तिजनक शब्द कहे.
हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
उन्होंने न केवल गलियां दी बल्कि मुझे धक्का-मुक्की कर शारीरिक रूप से भी अपमानित किया.
वकीलों ने किया नारेबाजी के साथ प्रदर्शन
आज परवादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट फूल सिंह वर्मा,सचिव मनोहर सिंह सैनी के नेतृत्व में वकीलों ने कचहरी परिसर से डोईवाला कोतवाली तक नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया.
वकीलों ने “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद”,”पुलिस प्रशासन हाय-हाय” के नारे लगाये.
मीडिया से बात करते हुए बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा कि जिस वक्त घटनास्थल पर तोड़फ़ोड़ी और अधिवक्ता के साथ मारपीट की जा रही थी तब मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे.
श्री मनोहर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया है.
बार के अध्यक्ष एडवोकेट फूल सिंह वर्मा ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.






