
Dehradun : आज डोईवाला के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा लाल तप्पड़ में बनाए गए फायर स्टेशन को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की गई
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाकायदा एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गौरव सिंह ने इस ज्ञापन में जिक्र किया है कि 3 करोड़ 74 लाख रुपयों की लागत से डोईवाला के लाल तप्पड़ में एक फायर स्टेशन का निर्माण किया गया है
बाकायदा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा इस फायर स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण भी किया गया था
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
इस फायर स्टेशन के लिए 5 गाड़ियां खरीदी जा चुकी है
लेकिन आज भी फायर स्टेशन में गाड़ियों की संख्या में कमी है और स्टाफ की भी कमी है
जिस कारण डोईवाला का यह फायर स्टेशन सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि डोईवाला के इस फायर स्टेशन को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि क्षेत्र में होने वाली आग लगने की घटनाओं पर तेजी के साथ काबू पाया जा सके और किसी भी बड़ी अनहोनी को होने से रोका जा सके
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गौरव सिंह ,नागेंद्र सिंह नागी, सभासद अब्दुल कादिर, अधिवक्ता साकिर हुसैन, महेश लोधी ,सभासद रईस अहमद, भारत भूषण कौशल आदि मौजूद थे