
• सत्ता पक्ष पर चुनाव में व्यवधान पहुंचाने की आशंका
• उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उठायी मांग
• सत्ता पक्ष पर बीडीसी सदस्यों पर दबाव का आरोप
• कड़ी निगरानी में चुनाव कराने की करी है मांग
देहरादून,13 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : कल होने जा रहे ब्लॉक प्रमुख के चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सत्ता पक्ष को लेकर अपनी आशंका व्यक्त की है पार्टी ने मांग की है कि चुनाव निष्पक्ष और कड़ी सुरक्षा में कराये जायें.
आज डोईवाला उपजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में यह आशंका जाहिर की गयी है.
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की ब्लॉक प्रमुख चुनावों में सत्ता पक्ष द्वारा व्यावधान पहुंचाने की आशंका है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज नौटियाल ने कहा कि निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व उनके परिवार पर सत्ता पक्ष द्वारा दबाव बनाया जा रहा है.
जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.
जो लोग संविधान को कमजोर करने का काम कर रहे हैं उनसे क्या अपेक्षा की जा सकती है.
श्री उनियाल ने कहा की प्रशासन द्वारा सभी निर्वाचित सदस्यों के लिए उपयुक्त सुरक्षा की व्यवस्था के साथ कड़ी निगरानी में चुनाव कराया जाय.
इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,वरिष्ठ काग्रेस नेता मनोज नौटियाल, डोईवाला नगरपालिका सभासद गौरव मल्होत्रा व अन्य सदस्य मौजूद रहे.