Birla Power Solutions Theft
डोईवाला के लाल तप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़ी
बिरला पावर सॉल्यूसन्स फैक्ट्री से लोहे के सामान की चोरी के
मामले में स्थानीय पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Rajneesh Saini
देहरादून : डोईवाला के लाल तप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी
बिरला पावर सॉल्यूसन्स फैक्ट्री में लोहे के सामान की चोरी
के मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की है
Birla Power Solutions Theft
फैक्ट्री में चोरी का मामला कैसे आया पकड़ में
डोईवाला के माजरी में रहने वाले चंद्रभान सिंह पाल ने लाल तप्पड़ चौकी में एक तहरीर दी
कि बंद पड़ी बिरला पावर सॉल्यूसन्स फैक्ट्री में लोहे के सामान और मशीन की चोरी की घटनायें हो रही हैं
और सिक्योरिटी गार्ड तथा केयर टेकर न होने के कारण कल रात भी कम्पनी में चोरी हुई है
पुलिस आयी हरकत में तो धरे गये चार
इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुये डोईवाला पुलिस ने एक टीम गठित की
सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करा
तो चोरी के मामले में चार आरोपी पकडे गये हैं
Birla Power Solutions Theft
‘शीशी’ ने उगला राज
पुलिस द्वारा पूछताछ में मुख्य आरोपी ‘शीशी’ उर्फ़ इरशाद ने बताया कि
उसकी और मुकम्मिल की भानियावाला में कबाडी की दुकान है
एक साल पहले उनकी मुलाकात केशवपुरी बस्ती निवासी आशीष और अर्जुन से हुई
जिन्होंने बताया कि लालतप्पड स्थित बिरला फैक्ट्री काफी लम्बे समय से बन्द पडी है,
जिसके अन्दर लोहे के बडे-बडे गार्टर व एंगल पडे हैं,
जिन्हें हम आसानी से चुराकर बेच सकते हैं
हम लोग लगभग पिछले एक वर्ष से इस बन्द पडी फैक्ट्री के अन्दर
गैस कटर की सहायता से गार्टर तथा एंगलो को काटकर
उनके छोटे-छोटे टुकडे बनाकर चोरी के माल को
ऋषिकेश व अन्य क्षेत्रों में ले जाकर बेच रहे थे।
Birla Power Solutions Theft
सिपाही पर लगा लेन-देन का आरोप
पुलिस को ‘शीशी’ ने बताया कि लाल तप्पड चौकी में नियुक्त सिपाही
स्वप्निल ऋषि ने पहले हमें चोरी के माल के साथ पकडा था,
पर मौके पर हमारे द्वारा उसे कुछ हिस्सा देने पर उसने हमें मौके पर ही छोड दिया।
इसके बाद वह लगातार हमारे सम्पर्क में था
तथा चोरी के घटनाओं को अंजाम देने के दौरान
वह पुलिस के मूवमेंट से सम्बन्धित सारी जानकारियां हमे देता था,
जिसके एवज में हम उसे हर चोरी में 10 से 15 हजार तक का हिस्सा देते थे।
हमारा पैसों का लेनदेन अर्जुन और आशीष के द्वारा किया जाता था
।पूछताछ के दौरान कांस्टेबल स्वप्निल ऋषि का नाम प्रकाश में आने
पर अभियोग में IPC की धारा 120 B बढ़ा दी गयी है।
( IPC सेक्शन 120 B से मतलब है साजिश में शामिल शख्स )
Birla Power Solutions Theft
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
01ः मौहम्मद इरशाद उर्फ शीशी पुत्र मो0 इलियास निवासी दूधली थाना किरतपुर बिजनौर उ0प्र0, उम्र 33 वर्ष।
02ः मुकम्मिल पुत्र सगीर निवासी: मुसलिम बस्ती, भानियावाला, थाना डोईवाला, उम्र 19 वर्ष।
03ः भोला उर्फ नाटू पुत्र सुरेश निवासी: परशुराम चौक, गोविन्दनगर झुग्गी झोपडी ऋषिकेश, उम्र 25 वर्ष।
04ः स्वप्निल ऋषि, पुत्र स्व0 गुन्जन सिंह, निवासी: काशीपुर, जनपद ऊधमसिंह नगर, उम्र 32 वर्ष।
वांछित अभियुक्त:-
01: आशीष, निवासी केशव पुरी बस्ती 02: अर्जुन, निवासी केशव पुरी बस्ती
बरामदगी:-
01: लोहे के छह फिट के बडे गार्टर-05, 02: लोहे के छोटे-बडे एंगल: 34
पुलिस टीम:-
01: राजेन्द्र सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक थाना डोईवाला
02: विकेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी लाल तप्पड
03: कां0 सतपाल,
04: कां0 धर्मालाल,
05 :विनोद कुमार,
Birla Power Solutions Theft