CrimeDehradun

डोईवाला के कारीगर के साथ मारपीट,जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती

Doiwala artisan assaulted, admitted to Jolly Grant Hospital

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के रहने वाले एक कारीगर के साथ एक व्यक्ति के द्वारा मारपीट की गयी है घायल अवस्था में इस व्यक्ति को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में भर्ती किया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 ,कुड़कावाला नयी बस्ती में फीरोज अली नाम का एक व्यक्ति रहता है

वह पेंट और पोलिश का काम करता है

बीते रोज फीरोज को सोनू ठेकेदार अपने साथ छिद्दरवाला के नवाबवाला ले गया

यहां पर मॉडर्न स्कूल के नजदीक की एक दूकान पर वह फीरोज को काम के लिए छोड़ गया

अपना काम निपटाकर फीरोज अन्य कार्य करने लगा

आरोप है कि दूकान मालिक द्वारा उस पर जानलेवा हमला किया गया

फीरोज के साथ मारपीट की गयी

जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में उसका प्राथमिक उपचार और मेडिकल किया गया

जहां से रेफेर किये जाने के बाद उसे उपचार के लिए हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में भर्ती किया गया है

फीरोज के छोटे भाई तौकीर हुसैन के द्वारा इस घटना के संबंध में रायवाला थाने में एक लिखित तहरीर दी गयी है

जिस पर कार्रवाई करते हुए रायवाला पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 A और 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है

पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!