Doiowala Sugar Mill Bazar
आज शाम उत्तर-प्रदेश के एक युवक ने नशे में धुत्त होकर डोईवाला
की मिल रोड़ पर जमकर उत्पात मचाया जिससे पूरा बाजार हलकान रहा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Rajneesh Saini
Doiowala Sugar Mill Bazar देहरादून :
फ़िल्मी स्टाइल में हड़काया लोगों को
आज शाम लगभग 5 बजे डोईवाला की मिल रोड़ पर उत्तर-प्रदेश के
एक युवक ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया
इस व्यक्ति ने व्यस्ततम रोड़ पर अपनी कार संख्या UP 25 CA 6172
आड़ी-तिरछी खड़ी कर दी जिससे सड़क पर जाम लग गया
जब पीछे के वाहन चालकों ने आपत्ति की तो यह व्यक्ति अपनी कार
से उतरकर उन्हें फ़िल्मी अंदाज में घूरते हुए हड़काने लगा
जिसके बाद वो सन्नी देओल की तरह उनकी गाड़ियों पर प्रहार करने लगा
उसकी आक्रामकता को देखते हुये स्थानीय कार सवार जान बचाने
के लिये बैक गियर में कार चलाने लगे
तब भी इसने एक कार का फ्रंट का शीशा चटखा दिया
Doiowala Sugar Mill Bazar
काबू करने में हुई मशक्कत
आज शाम लगभग 20 मिनट तक इस व्यक्ति ने मिल बाजार में तमाशा किया
इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी और दुकानदार अपनी दुकानों से बाहर निकल आये
इसके तेवर देखते हुये किसी की इसके नजदीक जाने की हिम्मत नही हुई
सूचना मिलने पर चीता पुलिस मौके पर पहुंची तो
इस व्यक्ति को काबू करने में अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ी
Doiowala Sugar Mill Bazar
फटे जूते की तरह फैल रहे इस व्यक्ति को किसी तरह पकड़कर
एक मारुती ओमनी वैन में डाला गया तब जाकर का जाम खुला और मिल बाजार ने राहत की सांस ली
कौन और कहां का है ये व्यक्ति
उत्तर-प्रदेश के बरेली का रहने वाला रमन नाम का यह व्यक्ति आज डोईवाला आया था
इसके बुजुर्ग माता-पिता भी इसके साथ ही कार में सवार थे
रमन के पिता का कुछ समय पूर्व हिमालयन हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ था
Doiowala Sugar Mill Bazar
जिसके फॉलो अप के लिये वो आज जॉलीग्रांट हॉस्पिटल आये थे
जहां से यह डोईवाला के खैरी गांव में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे
रमन के पिता ने बताया कि रास्ते में इसने कुछ काम से जाने के बहाने
अलग जाकर शराब का सेवन किया
बुजुर्गों को देख मामला हुआ शांत
कार का शीशा टूटने पर गाडी में बैठे स्थानीय व्यक्ति के छोटे बच्चे रोने लगे और महिलायें घबरा गयी
लेकिन जब रमन के बुजुर्ग माता-पिता ने उनसे क्षमा याचना की
तो उनकी उम्र का लिहाज करते हुये उनका गुस्सा शांत हो गया
Doiowala Sugar Mill Bazar