DehradunUttarakhand

दुग्ध उत्पादन में डोईवाला के अमित रहे टॉपर,मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हुये सम्मानित

> दुग्ध उत्पादन में किया अमित ने क्षेत्र का नाम रौशन
> बोनस के रूप में मिली 1 लाख से अधिक धनराशि
> सरकार ने ‘चिंतन शिविर’ में किया अमित को आमंत्रित

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 80770692107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : श्वेत क्रांति को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा किए जा रहे हैं प्रयास के तहत सूबे के दुग्ध उत्पादकों को सम्मानित किया गया है.

देहरादून जनपद से दुग्ध समिति को सर्वाधिक दूध आपूर्ति करने वाले डोईवाला निवासी अमित सिंह पुत्र अविनाश कुमार को जिले में टॉप आने पर सम्मानित किया गया है.

डोईवाला के मिस्सरवाला में रहने वाले अमित सिंह ने ‘यूके तेज’ से बात करते हुए बताया कि,”यह उनके और उनके पिता अविनाश कुमार के लिए गर्व की बात है कि देहरादून जनपद में उन्हें सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादक के रूप में चुना गया है.”

अमित कुमार द्वारा दुग्ध समिति को 25247 लीटर दूध की सप्लाई की गई.

जिसके एवज में उन्हें 756504 ₹ की धनराशि प्राप्त हुई है.

उत्तराखंड सरकार के द्वारा अमित सिंह को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹100991 बोनस के रूप में दिए गए हैं.

गौरतलब है कि अमित सिंह देहरादून के स्कॉलर्स होम से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने गौ-पालन को अपना व्यवसाय बनाया.

आज वह लगभग 40 से अधिक गाय का पालन करते हुये एक सफल डेयरी संचालक के रूप में जाने जाते हैं.

अमित सिंह के पिता अविनाश कुमार का भी इसमें पूरा-पूरा योगदान रहता है.

दो दिवस पूर्व रुद्रपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को सम्मानित किया गया है.

अमित सिंह कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा सचिवालय में आयोजित होने जा रहे ‘चिंतन शिविर’ के लिए आमंत्रित हैं जिसमें वह क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखेंगें.

उत्तराखंड में 13 जिलों की 4350 दुग्ध समितियों के माध्यम से प्रतिदिन औसतन 193709 लीटर दूध की बिक्री हो रही है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!