
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के अंतर्गत रानीपोखरी में एक वाहन दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना रानीपोखरी में हुई है
बीती रात रानीपोखरी के रैनापुर मोड़ पर यह बाइक एक्सीडेंट हुआ
बाइक पर तीन युवक सवार थे जो इस एक्सीडेंट में घायल हो गये
दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची
गंभीर रूप से घायल तीनों बाइक सवार को एम्बुलेंस के माध्यम से हिमालयन हॉस्पिटल,जॉलीग्रांट पहुंचाया गया
उपचार के दौरान इनमें से घायल विकास नाम के युवक की मौत हो गयी
मृतक विकास की उम्र 20 वर्ष थी
वह देहरादून के पटेलनगर के मकान नंबर 72 आजाद कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर का रहने वाला था
इस दुर्घटना में उसके दो अन्य साथी भी घायल हैं
विवरण घायल:
1- समीर पुत्र रवीश निवासी आजाद कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 18 वर्ष
2- आमिर उर्फ नंदू पुत्र फुरकान निवासी: आजाद कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर थाना पटेल नगर, देहरादून उम्र 18 वर्ष