डोईवाला में नर्सिंग अधिकारियों ने मनाई चयन की खुशी, पूर्व पदाधिकारियों का किया सम्मान
Nursing officers in Doiwala celebrated the joy of selection, honored former officials

देहरादून,27 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ ने भर्ती और परीक्षा परिणाम घोषित होने की खुशी में रात्रि भोज का आयोजन कर सफलता का जश्न मनाया।
गौरतलब है कि 3019 पदों पर वर्षवार भर्ती के साथ ही 14 दिसंबर को 1314 नर्सिंग अधिकारियों का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है
जिसे लेकर महासंघ ने यह आयोजन किया है
भानियावाला स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में संगठन के पूर्व पदाधिकारियों का विशेष सम्मान किया गया।
संगठन की वर्तमान अध्यक्ष मीनाक्षी मंमगाई ने बताया कि डोईवाला क्षेत्र से सैकड़ों नर्सिंग अधिकारियों का चयन हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह सफलता पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण, पूर्व सचिव गोविंद सिंह रावत, पूर्व उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह जीना, पूर्व कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत और मीडिया प्रभारी महिपाल सिंह कृषाली के नेतृत्व का परिणाम है।
इस अवसर पर महासंघ के मीडिया प्रभारी महिपाल सिंह कृषाली ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया है
श्री कृषाली ने कहा कि डॉ धन सिंह रावत की कुशल कार्यशैली से प्रदेश के कईं हजार युवाओं को रोजगार मिल पाया है
समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
प्रियंका सेमवाल (कोषाध्यक्ष)
शर्मिला सकलानी
रीना पंत
ममता भाकुनी
आरती कुकरेती
प्रीति गैरोला
कार्यक्रम में पूर्व पदाधिकारियों को माला, बुके, मिठाई और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर “संगठन ही सर्वोपरि” के नारे गूंजे।
उल्लेखनीय है कि इस भर्ती से प्रदेश के 3,000 परिवारों को रोजगार मिला है।