CrimeDehradunHaridwarUttarakhand

ब्रेकिंग न्यूज़ : डोईवाला में डकैती सहित तीन वारदात के खुलासे के लिये डीजीपी ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

उत्तराखंड में क्राइम की तीन बड़ी वारदात की घटनाओं के खुलासे और गिरफ़्तारी को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त लहजे में निर्देश दिये हैं.
अब इन घटनाओं के खुलासे में जुटे पुलिस अधिकारियों पर विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई करने को स्पष्ट रूप से कह दिया गया है.
> 3 दिन में खुलासे का टारगेट
> खुलासा न होने पर होगी कार्रवाई
> इंस्पेक्टर और सीओ पर कार्रवाई
> एसएसपी को भी माना जायेगा नाकाम
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 807762107
आर पी सिंह ‘तेज’

देहरादून : उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के द्वारा अपराध से जुड़े तीन मामलों को लेकर खुलासे और गिरफ़्तारी के लिए पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है.

डोईवाला में हुई डकैती की घटना के साथ ही हरिद्वार जिले में पुलिस कर्मियों पर फायरिंग के मामले और काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या के मामले में भी डीजीपी अशोक कुमार के द्वारा पुलिस को खुलासे के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है.

इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए भी स्पष्ट रूप से कहा गया है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड के प्रभावशाली कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार शीशपाल अग्रवाल के डोईवाला स्थित घर में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई थी जिसमें बड़ी मात्रा में नगदी और जेवर डकैत उड़ा ले गए हैं.

मुख्य बाजार और आबादी के बीच स्थित शहर के जाने-माने व्यापारी के घर हुई डकैती की इस वारदात से पूरे उत्तराखंड में अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा है.

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा डोईवाला में डकैती की घटना के खुलासे और गिरफ़्तारी के लिए पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है.

इन घटनाओं का खुलासा ना होने पर संबंधित है थाना प्रभारी एवं क्षेत्र अधिकारी को हटाए जाने के लिए भी स्पष्ट रूप से कह दिया गया है.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी इस घटना के जल्दी खुलासा और गिरफ़्तारी ना होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा.

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!