CrimeNationalPoliticsUttarakhand

( पुलिस एक्शन ) दिल्ली पुलिस का कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी को नोटिस,26 जनवरी किसान आंदोलन हिंसा का है मामला

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसान आंदोलन

के दौरान हुई हिंसा के मामले में

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी के खिलाफ

दिल्ली पुलिस ने CRPC के सेक्शन 160

के तहत नोटिस भेजकर बुलाया है।

किसने भेजा नोटिस और कब बुलाया :—

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के

असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस कार्यालय के द्वारा

11 फरवरी 2021 को गौरव चौधरी

(जिसे नोटिस में गौरव वालिया लिखा गया है )

पुत्र स्वर्गीय सुमंत सिंह निवासी नागल बुलंदावला

देहरादून को नोटिस जारी किया गया जो

उनके द्वारा आज प्राप्त किया गया।

गौरव चौधरी को 22 फरवरी 2021 को दोपहर 2 बजे

नारकोटिक्स सेल ,क्राइम ब्रांच ,ओल्ड कोतवाली पुलिस स्टेशन बिल्डिंग,

दरियागंज,नई दिल्ली बुलाया गया है।

क्या है मामला ?

नोटिस में लिखा गया है कि 26 जनवरी 2021 को

णतंत्र दिवस पर फार्मर्स एक्ट 2020 का विरोध कर रहे

आंदोलनकारी किसान ,ट्रैक्टर परेड के दौरान

आई.टी.ओ. पहुंच गये।जहां सार्वजानिक संपत्ति को क्षति,

कानून-व्यवस्था की ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों पर

हमला कर गंभीर चोट पहुंचायी गयी।

हमारे पास पर्याप्त कारण है ऐसा विश्वास करने का कि

आप ( गौरव चौधरी ) मौके पर उपस्थित थे

और आप केस के तथ्यों और परिस्थितियों को जानते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!