CrimeDehradun

देहरादून के चर्चित ओबेरॉय बाप-बेटे सलाखों के पीछे,1.26 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

Dehradun's land mafia father and son behind bars, case of fraud of Rs 1.26 crore

देहरादून ,16 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में भू-माफियाओं पर एसएसपी की सख्ती लगातार जारी है.

इसी कड़ी में दून पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए बाप-बेटे को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

इन अभियुक्तों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बैंक में बंधक रखी जमीन को बेचकर एक व्यक्ति से 1 करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी.

क्या है पूरा मामला ?

कोतवाली नगर में वादी वर्णित अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल निवासी विष्णु विहार, विकासनगर, देहरादून ने एक शिकायत दर्ज कराई थी.

अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्हें अपना रोजगार स्थापित करने के लिए जमीन की आवश्यकता थी.

उनके परिचित विजय सिंह परमार ने उन्हें कुआं वाला क्षेत्र में एक भूमि होने की बात बताई और उनकी मुलाकात उस भूमि के मालिक अमरीश कुमार ओबेरॉय, प्रणव ओबेरॉय और श्रवण ओबेरॉय से करवाई.

अमरीश ओबेरॉय, प्रणव ओबेरॉय और श्रवण ओबेरॉय ने वर्णित अग्रवाल को उस भूमि की एक फर्द (राजस्व दस्तावेज) उपलब्ध कराई और दावा किया कि उस पर कोई बैंक लोन या विवाद नहीं है.

उन्होंने 1 करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपये में जमीन का सौदा किया और वर्णित अग्रवाल से पूरी रकम लेकर उनके नाम पर भूमि का विक्रय पत्र संपादित करवाकर रजिस्ट्री भी करवा दी.

धोखाधड़ी का खुलासा

रजिस्ट्री होने के बाद जब वर्णित अग्रवाल ने उक्त भूमि के दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के लिए आवेदन किया,

तो उन्हें यह जानकर झटका लगा कि उस भूमि पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से अमरीश ओबेरॉय, प्रणव ओबेरॉय और श्रवण कुमार द्वारा पहले ही लोन लिया गया था.

अभियुक्तों ने योजनाबद्ध तरीके से कूटरचना कर उन्हें कूटरचित फर्द उपलब्ध कराई थी और सोची समझी साजिश के तहत उनसे ली गई रकम को हड़प लिया.

पुलिस द्वारा गिरफ्तारी

वादी की शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर में मु.अ.सं.- 510/24 धारा 120 बी/420/467/468/471 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था.

पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान आवश्यक साक्ष्य जुटाए.

प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 16/06/2025 को अभियोग में नामजद अभियुक्त अमरीश कुमार ओबेरॉय और उसके पुत्र प्रणव ओबेरॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

न्यायालय के आदेशानुसार, दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पता:

अमरीश कुमार ओबेरॉय पुत्र सरदारी लाल ओबेरॉय निवासी 2ए, रेस कोर्स, हरिद्वार रोड, नेहरू कॉलोनी, देहरादून

प्रणव ओबेरॉय पुत्र अमरीश कुमार ओबेरॉय निवासी 2ए, रेस कोर्स, हरिद्वार रोड, नेहरू कॉलोनी, देहरादून

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!