
Dehradun: Young man who fled after a woman died in a car accident arrested from Rajasthan.
देहरादून,21 दिसंबर 2025 : मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला की कार टक्कर में मौत के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था.
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के राजपुर थाना अंतर्गत दून विहार,जाखन में पवन कुमार गुप्ता नाम का व्यक्ति रहता है
14 दिसंबर 2025 की सुबह पवन गुप्ता की पत्नी मीना गुप्ता रोज की तरह मॉर्निंग वॉक कर रही थी.
तभी देहरादून के साईं मंदिर और Ama Cafe के बीच एक तेज स्पीड और लापरवाही से कार चला रहे चालक ने मीना गुप्ता को टक्कर मार दी.
कार की टक्कर से मीना गुप्ता सड़क पर गिर पड़ी.
जिसके बाद कार चालक बिना रुके तुरंत घटनास्थल से फरार हो गया.
मौके पर कुछ दूर पर मीना गुप्ता की सहेलियां उन्हें एक टैम्पो की मदद से उनके घर ले गयी.
जिसके बाद उन्हें मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया.
जहां परिक्षण के बाद डॉक्टर ने मीना गुप्ता को मृत घोषित कर दिया.
दिनांक 15 दिसंबर 2025 को पवन कुमार गुप्ता ने राजपुर थाने में इस घटना की FIR दर्ज करवायी.
उन्होंने लिखा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर उनकी पत्नी को कार से टक्कर मारी है
जिसके बाद वह जानबूझकर घटनास्थल से फरार हो गया.
उन्होंने FIR में उल्लेख किया कि यह एक अत्यंत गंभीर एवं आपराधिक मामला है.
जिसमें जानबूझकर टक्कर मारना,लापरवाही से वाहन चलाना,मानवीय सहायता न देने से मानव जीवन की हानि हुई है.
राजपुर थाने में पुलिस ने इस मामले में केस नंबर 233/2025 दर्ज किया.
यह केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और 281 के तहत दर्ज किया गया.
एसएसपी देहरादून ने इस मामले की विवेचना को लेकर आवश्यक निर्देश दिये.
जिसके बाद गठित टीम ने घटनास्थल और अन्य संभावित स्थानों की CCTV फुटेज को खंगाला.
जिसके आधार पर घटना में शामिल काले रंग की कार Magnite UK07 FD 4507 को चिन्हित किया.
इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने पर एक्सीडेंट में अनमोल यादव नाम के युवक के बारे में जानकारी हासिल हुई.
पुलिस टीम ने अनमोल यादव के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
जिसके आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया.
पुलिस को जानकारी हुई की अभियुक्त अनमोल यादव पुलिस से बचने के लिए राजस्थान फरार हो गया है.
उसने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर दिया था.
जानकारी के आधार पर देहरादून पुलिस ने आज 21 दिसंबर 2025 को अभियुक्त अनमोल यादव को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया.
नाम/पताअभियुक्त –
अनमोल यादव पुत्र स्वर्गीय श्री महेंद्र यादव
निवासी कुटालवाली ,जोहड़ी गांव जाखन
थाना राजपुर जनपद देहरादून,
उम्र 22 वर्ष
पुलिस टीम –
1.उoनिo बलबीर सिंह रावत थाना राजपुर
2.कानि0 राज सिंह
3.कानि0 दिनेश बिष्ट







