CrimeDehradun

देहरादून में एफडीए विजिलेंस टीम के साथ मारपीट,1 नाबालिग सहित तीन के खिलाफ मुकदमा

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : त्यौहारी सीजन को देखते हुये देहरादून में आज मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर जांच की जा रही थी इसी दौरान कुछ व्यक्तियों के द्वारा जांच टीम के सदस्यों के साथ मारपीट कर दी गयी है.

जिस मामले में पुलिस में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार Food Saftey And Drugs Administration (FDA) की विजिलेंस टीम के द्वारा देहरादून के धर्मपुर और नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में देहरादून में मिलावटी दूध, मावा, पनीर के विरुद्ध अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही थी.

इसी दौरान तीन व्यक्तियों के द्वारा जांच टीम के साथ मारपीट की गयी है.

आरोप है कि इन व्यक्तियों के द्वारा विजिलेंस टीम का मोबाइल फोन भी छीनने का प्रयास किया गया है.

FDA Vigilance के सब-इंस्पेक्टर जगदीश रतूड़ी के द्वारा इस घटना के संबंध में नेहरू कॉलोनी पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज की गयी है.

पुलिस द्वारा इस शिकायत के आधार पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोप में एक नाबालिग और मोहम्मद काशिफ पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी मोहनी रोड और रोहित यादव s/o रामदेव यादव निवासी लोअर राजीव नगर देहरादून के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इन आरोपियों के खिलाफ Indian Penal Code की धारा 353 (Assault or criminal force to deter public servant from discharge of his duty),332 (Voluntarily causing hurt to deter public servant from his duty),393 (Attempt to commit robbery),186 (Obstructing public servant in discharge of public functions) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!