CrimeDehradunHaridwarUttar PradeshUttarakhand

2 सगे भाई और भाभी ने मिलकर की 18 साल की बहन की हत्या,डेढ़ महीने बाद मिली लाश

कहते है खून के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता ,भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना,

एक लड़की जितना अपने भाई के साथ सुरक्षित महसूस करती है शायद ही किसी और के साथ करती

लेकिन आज दो सगे भाई और भाभी ने मिलकर की 18 साल की बहन की हत्या का मामला सामने आया है

जिसे पढ़कर रोंगटे खड़े हो जाये

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून :

ग्राम प्रधान ने दी पुलिस को सूचना

गांव सोडा सरोली के ग्राम प्रधान प्रवेश कुमेटी ने थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना दी कि ग्राम सोडा सरोली के जंगलो मे एक शव पडा हुआ है, जिससे दुर्गन्ध आ रही है

सूचना पर थाना प्रभारी रायपुर अमरजीत सिंह रावत, चौकी प्रभारी मालदेवता व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो ग्राम सोडा सरोली से करीब 02 कि0मी0 जंगल मे एक रपटे पर एक शव पत्थरो से दबा हुआ था

जो करीब एक से डेढ़ माह पुराना लग रहा था तथा काफी सड़ी- गली अवस्था मे था पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिये भेज दिया

कैसे हुई लाश की शिनाख्त

शव की शिनाख्त के लिये पुलिस ने सोशल मीडिया, न्यूज पेपर,बस स्टैन्ड ,रेलवे स्टैन्ड,विक्रम स्टैन्ड आदि स्थानो पर फोटो,पम्पलेट चस्पा कर शिनाख्त के प्रयास किये गये।

जीजा ने की लाश की शिनाख्त

20 दिसंबर को एक व्यक्ति मुनटुन भगत निवासी राजीव नगर रिस्पना पुल ने थाने पर आकर उस महिला की शिनाख्त अपनी साली रीना पुत्री प्रभु भगत निवासी कोटवा जिला मोतीहारी, बिहार हाल निवासी राजीव नगर, रिस्पनापुल थाना नेहरूकलोनी के रूप मे की

जिसकी तहरीर पर थाना रायपुर में धारा 302/201/34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया

केस की जाँच थाना रायपुर उ0निरी0 राजेन्द्र कुमार को सौंपी गई

पुलिस ने खंगाले 150 CCTV फुटेज

थाना प्रभारी रायपुर अमरजीत सिंह रावत ने आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस की 02 अलग- अलग टीमें बनायीं पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ के साथ ही घटनास्थल को जाने वाले रास्तो पर लगे करीब 150 CCTV कैमरो को चैक किया गया।

मृतका घुमने आयी थी देहरादून

 मृतका के जीजा मुनटुन भगत ने पुलिस को बताया कि मृतका अपने बडे भाई सुभाष भगत तथा सन्दीप भगत के साथ अक्टूबर माह में देहरादून घुमने आयी थी तथा नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में अपने भाई सन्दीप के साथ वापस बिहार चली गयी थी

पुलिस गयी बिहार

इस जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम मृतका के जनपद मोतीहारी बिहार रवाना हुई

पुलिस टीम ने बिहार में मृतका के भाई सन्दीप भगत से मृतका के बारे में पूछा तो वह कोई स्पष्ट जानकारी नही दे पाया, जिस पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच पुलिस को बता दिया

6 नवंबर को की थी बहन रीना की हत्या

मृतका के भाई सन्दीप भगत ने पुलिस को बताया कि मेरी बहन रीना, जिसकी उम्र 18 वर्ष थी

वह हमारे कहने सुनने में नही थी और कई बार पहले भी घर से रात- रात भर गायब रहती थी

जिस कारण हमारी गांव में काफी बेईज्जती हो रही थी। वह गांव के ही हमसे छोटी जात के लडके के साथ घूमती फिरती थी, हमारे काफी मना करने पर भी वह नही मानी और उसी लड़के के साथ शादी करने की जिद लगाए बैठी थी

जिस कारण गांव में हमारे बिरादरी समाज द्वारा हमें बेदखल करने की धमकी दी जा रही थी तो 26 अक्टूबर 2021 को मै और मेरा भाई सुभाष, रीना को लेकर देहरादून सुभाष के किराए के कमरे पर राजीव नगर देहरादून आये।

देहरादून आने पर भी रीना लगातार फोन के माध्यम से अपने प्रेमी से बात कर रही थी जिस कारण यहां भी हमारा आपस में काफी झगड़ा हुआ।

रीना की हरकतों से तंग आकर 06 नवंबर को मै अपने भाई सुभाष व भाभी फूल कुमारी के साथ रीना को घुमाने के बहाने से सौडा सरौली के जंगलों में ले गये,

जहाँ पर सुनसान जगह पर मौका पाकर सुभाष ने उसका गला दबाया औऱ मैने तथा मेरी भाभी फूल कुमारी ने उसके हाथ पैर पकडे, उसे गला दबाकर मारने के बाद हमने रीना के शव को वहीं जगंल में पत्थरों से दबा दिया

रीना की हत्या करने के बाद मै उसी दिन ट्रेन से अपने गांव बिहार चला गया और मेरा भाई व भाभी राजीव नगर में अपने किराए के कमरे पर आ गए।

देहरादून में रहने वाले हमारे परिचितों को सुभाष और फूल कुमारी द्वारा बताया गया कि मै और रीना बिहार चले गए हैं, इसी तरह गांव में लोगों को मैने यह बताया कि रीना देहरादून में ही रह रही है।

नाम/ पता गिरफ्तार अभियुक्तगण :-

1- संदीप भगत पुत्र प्रभु भगत निवासी ग्राम अरवलिया थाना कोटावा जिला मोतीहारी बिहार उम्र-24 वर्ष, व्यवसाय- पुताई
2- सुभाष भगत पुत्र प्रभु भगत निवासी ग्राम अरवलिया थाना कोटावा जिला मोतीहारी बिहार हाल निवासी राजीव नगर निकट रिस्पनापुल थाना नेहरूकलोनी उम्र-28 वर्ष, व्यवसाय- पुताई
3- फुलकुमारी देवी पत्नी सुभाष भगत निवासी ग्राम अरवलिया थाना कोटावा जिला मोतीहारी बिहार हाल निवासी राजीव नगर निकट रिस्पनापुल थाना नेहरूकलोनी, उम्र-22 वर्ष, व्यवसाय- ग्रहणी

अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास :-

मु0अ0सं0 642/2021 धारा 302/201/34 भादवि0 थाना रायपुर, देहरादून।

अभियुक्त गणो से बरामदा माल –

1- एक मोबाईल POCO कम्पनी का (अभि0 संदीप से )

मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी:-

1- श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून
2- सुश्री पल्लवी त्यागी, क्षेत्राधिकारी नेहरूकलोनी, देहरादून।

पुलिस टीम :-

1- अमरजीत सिह, थानाध्यक्ष रायपुर
2- व0उ0नि0 आशीष रावत, थाना रायपुर
3-  राजेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर
4- हे0का0प्रो0 तेजपाल सिह, थाना रायपुर
5- कानि0 1093 अरविन्द भट्ट, थाना रायपुर
6- कानि0 653 दीप प्रकाश, थाना रायपुर
7- का0 84 सौरभ वालिया, थाना रायपुर
8- का0 612 प्रदीप कुमार, थाना रायपुर
9- कानि0 1102 कर्णपाल सिह, थाना रायपुर
10- म0कानि0 466 मीना सकलानी, थाना रायपुर
11- म0कानि0 1367 रजनी तिवारी, थाना रायपुर

सर्विलांस टीम:-
1- कानि0 आशीष शर्मा
2- कानि0 किरन

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!