CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून पल्टन बाजार की दुकान में पेट्रोल छिड़ककर लगायी थी आग,पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dehradun Paltan Bazaar shop was set on fire by sprinkling petrol, police arrested the accused

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून की प्रसिद्ध पल्टन बाजार की एक दूकान में ज्वलनशील पदार्थ की सहायता से आग लगाने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

कब की है घटना

पल्टन बाजार की दुकान में आग लगाने की घटना 24/25 अप्रैल -2024 की देर रात की है

यहां स्थित ’’ओमजी गारमेंटस’’ नाम की दुकान में एक व्यक्ति ने आग लगा दी थी

इस दूकान का स्वामी नवनीत राजवंशी पुत्र स्व0 ओमप्रकाश राजवंशी है

पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार

देहरादून की नगर कोतवाली में नवनीत राजवंशी ने दुकान में आग लगाने के संबंध में एक एफआईआर दी

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की

इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला

जिसके द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित किया गया

इस घटना के आरोपी को देहरादून पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है

कौन है आग लगाने का आरोपी ?

देहरादून पुलिस ने दूकान में आग लगाने के आरोप में अरूण कालरा को गिरफ्तार किया है

अरुण कालरा की उम्र 58 वर्ष है

उनका राजपुर रोड पर एक रेस्टोरेंट है

वह थाना कैंट अंतर्गत गोविंदगढ़ का रहने वाला है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!