DehradunHaridwarSportsUttarakhand

नेशनल योगा चैंपियनशिप में एचएसवाईएस जौलीग्रांट का जलवा, जीते 10 पदक

-हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज के छात्र-छात्राओं ने लगाई पदकों की झड़ी, साक्षी नौटियाल ने जीता गोल्ड
-कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने उपलब्धि पर छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, दी शुभकामनाएं
-देश के विभिन्न राज्यों से सहित विदेश के करीब 180 योग विशेषज्ञों ने किया प्रतिभाग

देहरादून : हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज, जौलीग्रांट के छात्र-छात्राओं ने नेशनल योगा चैंपियनशिप में पदकों की झड़ी लगा दी।

दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 10 पदक जीते। इसमें एक स्वर्ण, 5 रजत पदक, 4 कांस्य पदक शामिल हैं।

कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

योगा फाउंडेशन की ओर से देहरादून में आयोजित दो दिवसीय नेशनल योगा चैंपियनशिप में जौलीग्रांट स्थित हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज (एचएसवाईएस) के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

चैंपियनशिप में देश के उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, नई दिल्ली, गुजरात, असम, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित 18 राज्यों के योग विद्यार्थियों, योग प्रशिक्षकों एवं योग प्रतिपादकों ने भाग लिया।

इसके अतिरिक्त अमेरीका, वियतनाम, ब्राजील, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र और चेक गणराज्य के योग विशेषज्ञों ने भी इस चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया।

प्रिसिंपल अजय दुबे ने बताया कि 180 प्रतिभागियों के बीच एचएसवाईएस के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते 10 पदक अपने नाम कर खूब वाहवाही लूटी।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों के अनुदेशक योग प्रशिक्षक विजेंद्र द्विवेदी को बेस्ट कोच अवॉर्ड व फैकल्टी डॉ.अंकित शर्मा, राहुल बलूनी को सम्मानित किया गया।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्लाय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने हर्ष जताते हुए विजेयी छात्र-छात्राओं को बधाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामानाएं दी।

पदक विजेताओं के नाम
स्वर्ण पदक- साक्षी नौटियाल
रजत पदक- दिव्या सोलंकी, सृष्टि रावत, सुमित ध्यानी, अदिति शर्मा
कांस्य पदक- मानवी नौटियाल, प्रांजल राणा, अनमोल बिंजोला, साहिल चौहान व शुभम ढौंढीयाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!