
• एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस का संवेदनशील एक्शन
• लावारिस बच्ची का रहस्य खुला, माता-पिता निकले सूचनाकर्ता
• प्रेम प्रसंग के चलते नवजात को सड़क किनारे छोड़ा
• पारिवारिक मजबूरी बनी बच्ची छोड़ने का मुख्य कारण
• पुलिस द्वारा युवक-युवती से पूछताछ व काउंसलिंग जारी
देहरादून, 4 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस ने एक संवेदनशील कार्रवाई करते हुए 2 दिन के लावारिस नवजात शिशु के रहस्य को उजागर कर दिया है.
चौंकाने वाली बात यह है कि बच्ची को लावारिस छोड़ने वाले माता-पिता वही निकले, जिन्होंने उसकी सूचना पुलिस को दी थी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने इस प्रकरण को प्राथमिकता पर लेते हुए गहन जांच के निर्देश दिए थे
क्या है पूरा मामला ?
दिनांक 03-07-2025 की देर रात्रि, थाना क्लेमेंटाउन को पंत मार्ग के पीछे वाली सड़क पर एक नवजात शिशु के पड़े होने की सूचना मिली.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और लावारिस हालत में मिले नवजात को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को मौके पर बुलाया और बालिका के प्राथमिक उपचार के बाद उसे शिशु निकेतन, केदारपुरम में दाखिल कराया गया.
एसएसपी के निर्देश पर गहन जांच
प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए, एसएसपी देहरादून ने नवजात शिशु को लावारिस हालत में छोड़ने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाने और गहनता से जांच करने के आवश्यक निर्देश दिए.
इन निर्देशों के अनुपालन में, थाना क्लेमेंटाउन पर गठित टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.
ऐसे हुआ खुलासा
जांच के दौरान, 03-07-2025 की रात्रि में एक स्कूटी पर एक लड़का और एक लड़की को घटना स्थल की ओर आते और नवजात को वहां छोड़कर जाते हुए देखा गया.
जांच के दौरान, नवजात के संबंध में सूचना देने वाले नंबर की गहनता से जांच की गई तो यह ज्ञात हुआ कि कॉल करने वाले ने ही रात्रि में नवजात को सड़क किनारे छोड़ने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल किया था.
संदिग्धता के आधार पर, कॉल करने वाले के विषय में जानकारी निकालते हुए उससे गहनता से पूछताछ की गई.
पूछताछ में उसने बताया कि बच्ची उसकी और उसकी प्रेमिका की है.
कॉल करने वाले ने बताया कि उसकी प्रेमिका देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है और दोनों के बीच पिछले 2-3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई और दिनांक 02-07-2025 को उसने नवजात बालिका को जन्म दिया.
पारिवारिक मजबूरी के कारण, युवती और उसके प्रेमी ने ही नवजात को सड़क किनारे छोड़कर खुद ही इसकी सूचना दी थी.
पुलिस द्वारा युवक-युवती के परिजनों को बुलाया गया है.
दोनों से विस्तृत पूछताछ कर उनकी काउंसलिंग की जा रही है, और अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.