इंजिनियरिंग इंट्रेंस परीक्षा में नकल गिरोह के खिलाफ देहरादून और मेरठ पुलिस की कार्रवाई,2 गिरफ्तार
Dehradun and Meerut police joint action against cheating gang in engineering entrance exam, 2 arrested
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Special Operation Group of Dehradun Police स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप देहरादून पुलिस और Special Task Force स्पेशल टास्क फाॅर्स उत्तर प्रदेश ने इंजिनियरिंग इंट्रेंस परीक्षा में नक़ल कराने के गिरोह के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की है
जिसके तहत इस गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस वार्ता करते हुए इसका खुलासा किया है
देहरादून पुलिस को मिली इनपुट
बीते रोज एसटीएफ मेरठ की टीम ने देहरादून पुलिस से गोपनीय जानकारी साझा की
जिसके तहत देहरादून के कुछ संस्थानों में विभिन्न आनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को नकल कराये जाने के गिरोह के बारे में बताया
सहस्त्रधारा रोड पर पुलिस की दबिश
27 अप्रैल 2024 को एसओजी देहरादून तथा एसटीएफ मेरठ उत्तर प्रदेश की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की
प्राप्त सूचना के आधार पर सहस्त्रधारा रोड स्थित Edu Choice Consultancy नाम के कन्सल्टेंसी लैब में दबिश दी गई,
जहां पर दिनांक 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच Vellore Institute of Technology (Private university in Vellore) Tamil Nadu की आनलाइन इन्ट्रेंस परीक्षा भी आयोजित की गई थी।
छापेमारी में ये हुई बरामदगी
छापेमारी की कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मौके पर 02 व्यक्ति,
1- जितेश कुमार पुत्र रामबाबू सिन्हा निवासी ग्राम पोस्ट अत्री थाना रुन्नी सैदपुर जिला सीतामढ़ी
हाल निवासी सहस्त्रधारा रोड डंडा लाखोंड आईटी पार्क देहरादून
2- राहुल कुमार पुत्र अंजनी कुमार ठाकुर निवासी अघोरिया बाजार प्रोफ़ेसर कॉलोनी थाना काज़ि मोहम्मदपुर जिला मुज़्ज़फ़्फ़रपुर बिहार
हाल निवासी हाउस नंबर – 04 रुद्राक्ष एन्क्लेव डंडा लाखोंड आईटी पार्क देहरादून
मौजूद मिले।
जिनकी तलाशी में पुलिस टीम को उनके पास से मोबाइल फोन, लैप टॉप तथा
दिनांक: 20 से 25 अप्रैल तक आयोजित की गई परीक्षा मे सम्मिलित कुछ परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड
तथा उनके एप्लीकेशन नम्बर लिखी हुई आनलाइन एक्जाम की डिस्प्ले की फोटो कॉपी बरामद हुई,
क्या बताया पुलिस को ?
कुलवीर और गौरव के लिए काम
अभियुक्त जीतेश द्वारा बताया गया कि वह सहस्त्रधारा रोड पर Edu. Choice Consultancy नाम से आफिस चलाता है
तथा राहुल उसके आफिस का सारा काम देखता है।
वे दोनो कुलवीर निवासी हरियाणा तथा गौरव, निवासी बिजनौर के लिये काम करते है।
कुलवीर की सेंट जेवीयर स्कूल कैनाल रोड के पास आनलाइन एक्जामिनेशन नाम से एक लैब है।
सबके बंटे हुये हैं काम
गौरव यादव और राहुल विभिन्न संस्थानों में प्रवेश दिलाने के लिये छात्रों से सम्पर्क करते है
तथा उन्हें उक्त परिक्षाओं का फार्म भरवाकर एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाते है,
उसके पश्चात गौरव, कुलवीर के साथ मिलकर विभिन्न लैबो से बातचीत कर परीक्षार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा के दौरान पेपर सॉल्व करवाते है,
ऐसे करवाते हैं पेपर सॉल्व
इसके लिये वे अलग-अलग लैबो में कुछ कम्प्यूटर सिस्टम का सर्वर रूम के माध्यम से पूर्व में ही एक्सेस ले लेते है
तथा जिन परीक्षार्थियों के पेपर सॉल्व करवाने होते है,
उन्हें पूर्व में एक्सेस लिये गये कम्प्यूटर सिस्टम पर बैठाया जाता है
सर्वर रूम में बैठकर पेपर सॉल्वर द्वारा एनी डेस्क सॉफ्टवेयर के माध्यम से सिस्टम का एक्सेस लेकर उनके ऑनलाइन पेपर सॉल्व कर वहीं से सबमिट किये जाते है,
इस दौरान पेपर सॉल्वर बीच-बीच में ऑनलाइन पेपर के स्क्रिन शॉट बाहर बैठे व्यक्तियों व परीक्षार्थियों को भी भेजते रहता है,
जिससे उन्हें पेपर सॉल्व होने की जानकारी मिलती है।
पेपर सॉल्व करवाने के एवज में वे अभ्यर्थियो से 01 से डेढ लाख रू0 तक की रकम लेते है, जिसे बाद में वे आपस में बॉट लेते है।
विवरण वांछित अभियुक्त: )-
01: कुलवीर, निवासी हरियाणा
02: गैारव यादव, निवासी बिजनौर
बरामदगी :-.
1- 01 लैपटॉप
2- 03 मोबाइल फोन
3- 04 एडमिट कार्ड
4- 04 परिक्षार्थियों के ऑनलाइन एक्जाम की डिस्प्ले की फोटोकॉपी
पुलिस टीम:-
एसओजी देहरादून
एसटीएफ मेरठ