CrimeDehradun

( क्राइम ) महिला के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर कथित तौर पर निकाले 80184 रुपये

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित “यूके तेज” न्यूज़ से जुड़ने
के लिए वाट्सएप्प करें 8077062107
(  PRIYANKA  SAINI  )

देहरादून : डोईवाला के अठूरवाला में रहने वाली एक महिला

के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर कथित तौर पर अज्ञात

व्यक्ति ने 80000 से अधिक रकम उनके खाते से उड़ा दी।

जिसकी शिकायत अब पीड़िता ने डोईवाला कोतवाली में की है।

एसबीआई से निराश होकर डोईवाला पुलिस में की शिकायत :—-

डोईवाला के कोटि अठूरवाला में रहने वाली महिला सुशीला देवी

पत्नी राजेंद्र प्रसाद सेमवाल के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल

करते हुए उनके पुत्र अभिषेक ने बीती 3 जनवरी को

₹5000 की रकम निकाली।

जिसके 2 दिन बाद 5 जनवरी 2021 को रात 10:00 बजे

के बाद एक-एक करके 9 अवैध ट्रांजैक्शन किए गए।

जिसके माध्यम से सुशीला देवी के अकाउंट से कुल

₹80184 की रकम निकाल ली गई।

सुशीला देवी ने कार्रवाई करते हुए स्टेट बैंक के

टोल फ्री नंबर में शिकायत दर्ज करवाई।

जिसके बाद उनके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया था।

पीड़िता सुशीला देवी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की

भानियावाला शाखा में अवैध रूप से एटीएम कार्ड से

उनके अकाउंट से पैसे निकाले जाने की शिकायत की

लेकिन इस पर कोई सकारात्मक कार्यवाही बैंक द्वारा नहीं की गई।

निराश होकर सुशीला देवी ने 1 अप्रैल 2021 को

डोईवाला कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!