उत्तराखंड की संस्कृति की झलक के साथ 353 करोड़ से तैयार हो रहा देहरादून एयरपोर्ट का नया टर्मिनल

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : जॉलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट के प्रथम चरण के तहत नये टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है।
प्रथम चरण के 80 प्रतिशत काम के पुरे हो जाने पर 21 अक्टूबर तक इसके तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है ।
क्या ख़ास है एयरपोर्ट के नये टर्मिनल बिल्डिंग में :—
उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत की झलक :–
देहरादून एयरपोर्ट की नयी टर्मिनल बिल्डिंग में उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत का ध्यान रखा गया है।
एयरपोर्ट का फ्रंट एरिया वन अनुसन्धान संस्थान (Forest Research Institute) देहरादून से प्रेरित है
जबकि टर्मिनल की बिल्डिंग के भीतर के कॉलम उत्तराखंड के राज्य पुष्प (State Flower Of Uttarakhand) ब्रह्मकमल से प्रेरित है।
पर्यावरण हितैषी संरचना (Eco Friendly Structure) :—
टर्मिनल बिल्डिंग की दोहरे वक्र (Double Curved) छत वर्षा जल संग्रहण (Rain Water Harvesting),
सोलर पावर सिस्टम के साथ ही प्राकृतिक रूप से अधिकतम आकाशीय प्रकाश से प्रकाशित होने की व्यवस्था की गयी है।
लोकल को रोजगार :—
स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए 6465 वर्गमीटर का रिटेल के लिए स्थान सुरक्षित किया गया है।
यात्रियों की बढ़ी हुई क्षमता के लिए तैयार :–
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (Airport Authority of India) द्वारा 353 करोड़ की लागत से देहरादून एयरपोर्ट को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जा रहा है।
42776 वर्गमीटर के क्षेत्र में फैली नयी टर्मिनल बिल्डिंग में हवाई यात्रियों की 8 गुना क्षमता विकसित की जा रही है
यानि पीक आवर्स (Peak Hours) में टर्मिनल 1800 हवाई यात्रियों को सुविधा दे सकेगा।
आधुनिक सुविधाएं :–
इस नयी टर्मिनल बिल्डिंग में 36 चेक-इन-काउंटर के साथ ही 4 एरोब्रिज होंगें।
सेल्फ चेक-इन किओस्कस (Self Check-In-Kiosks)
और इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग (Inline Baggage Screening) की सुविधा होगी।