
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून :
बल्लूपुर से प्रेमनगर मार्ग का नाम होगा जनरल बिपिन रावत मार्ग
नगर निगम बोर्ड देहरादून ने बल्लूपुर से प्रेमनगर मार्ग का नाम जनरल बिपिन रावत मार्ग करने का निर्णय लिया है।
यह मार्ग भारतीय सैन्य अकादमी के दो परिसरों के बीच से होकर गुजरता है।
साथ ही जम्मू, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को भी उत्तराखंड से जोड़ता है।
देहरादून के विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता हरबंस कपूर के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए
सुनील उनियाल गामा ने सीमाद्वार में कपूर के नाम पर प्रवेश द्वार व एक पार्क बनाने का निर्णय भी लिया।
पार्क में स्व. कपूर की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।
8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया था
जिसमे CDS बिपिन रावत सहित 13 लोगो की मृत्यु हुई थी
इस दुर्घटना में CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की भी मृत्यु हुई थी।
CDS बिपिन रावत उत्तराखंड के निवासी थे
इसलिए उत्तराखंड के लोगो का CDS बिपिन रावत से विशेष लगाव है