CrimeDehradun

देहरादून के डोईवाला में जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक-युवती की मृत्यु

Death of a young man and a girl due to consumption of poisonous substance in Doiwala, Dehradun.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज डोईवाला के झबरावाला गांव में एक युवक और युवती के द्वारा विषाक्त का सेवन कर लिया गया जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गयी है

यह मामला डोईवाला के झबरावाला गांव का है

बीते रोज झबरावाला निवासी अब्दुल समद नाम के व्यक्ति और रायवाला की रहने वाली आरती नाम की युवती के द्वारा विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया गया

जानकारी के मुताबिक कल अब्दुल समद से मिलने के लिए आरती झबरावाला गांव आयी थी

जिसके बाद दोनों गांव से लगते हुये कांसरो की दिशा में जंगल चले गये

जहां दोनों के द्वारा विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया गया

जिसकी सूचना मिलने पर अब्दुल समद के परिजन दोनों को हिमालयन हॉस्पिटल,जॉलीग्रांट ले आये

जहां आरती की हालत गंभीर होने पर उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश ले जाया गया

उपचार के दौरान अब्दुल समद की मृत्यु हो गयी

मृतक अब्दुल समद की उम्र 29 वर्ष थी उसके पिता का नाम अशरफ अली है

उधर एम्स,ऋषिकेश में भर्ती आरती ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है

मृतका आरती की उम्र लगभग 35 वर्ष थी

वह विवाहिता थी और रायवाला के हरिपुर कलां की रहने वाली थी

डोईवाला पुलिस के द्वारा परिजनों की उपस्थिति में अब्दुल समद का पंचायतनामा भरा गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!