
DISCLAIMER : VIEWERS DISCRETION IS ADVISED
यधपि हमारे द्वारा कम्युनिटी गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया है फिर भी ग्राफ़िक कंटेंट के इशू के कारण यह वीडियो हम अपने यू-ट्यूब चैनल से प्रसारित नही कर रहे हैं।
आप अपने विवेक से यह वीडियो देख सकते हैं।
देहरादून : आज दोपहर डोईवाला से कांसरो के बीच खैरी की रेलवे ट्रेक पर नैनी-काठगोदाम ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
आज दोपहर 12:47 बजे डोईवाला रेलवे स्टेशन पर 2017 अप देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी के ड्राइवर ने वाकी-टाकी पर सूचना दी कि डोईवाला से कांसरो के मध्य खैरी की रेलवे ट्रेक पर गेट नंबर 25 के नजदीक एक डेड बॉडी पड़ी है।
जिसका सिर कटकर रेलवे ट्रेक पर और धड़ रेलवे ट्रेक से बाहर पड़ा है।
इस ट्रेन से 15 मिनट पूर्व 12:29 बजे इस ट्रेक से नैनी जन शताब्दी ट्रेन गुजरी है,जिससे कटकर संभवतया इस व्यक्ति की मृत्यु हुयी हो।
डोईवाला रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर अरुण कुमार नरूला द्वारा इस घटना की सूचना डोईवाला कोतवाली को दी गयी।
जिस पर दारोगा राजेंद्र रावत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर रवाना हुए।
रेलवे ट्रेक पर सफ़ेद कुर्ता और सफ़ेद धोती पहने एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला।
मृतक की उम्र 65 से 70 वर्ष के लगभग बतायी जा रही है।
शव की शिनाख्त नही हो पायी है।
फिलहाल 72 घंटे के लिए शव को मोर्चरी में रख दिया गया है।