DehradunUttarakhand

बजाज ऑटो की “एक्स्ट्रा कड़क” ,नई बाइक CT 110-X अब डोईवाला में की गयी लॉन्च

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी नई बाइक CT 110-X को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
इस बाइक को अमित ऑटो देहरादून रोड़,मिस्सरवाला,डोईवाला में लॉन्च किया गया |

कंपनी ने इस आकर्षक नई डिजाइन बाइक को बहुत ही दिलचस्प फीचर्स के साथ पेश किया है।

CT-100 X bike of Bajaj Auto

जिसमें बाइक की बेहतर लुक और परफॉरमेंस पर खासा ध्यान दिया गया है।

Bajaj CT110X को पिछले सीटी मॉडल्स से अलग लुक देने के लिए इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अपनी कम्यूटर बाइक रेंज CT का विस्तार करते हुए अपनी नई मोटरसाइकिल CT110X (सीटी110 एक्स) लॉन्च की है।

खास बात यह है कि आकर्षक स्टाइल और दमदार फीचर्स से लैस इस बाइक को फुल टैंक कराने के बाद आप 700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकते हैं।

इंजन-

कंपनी ने बताया कि सीटी पोर्टफोलियो में नई Bajaj CT110X मोटरसाइकिल सबसे एडवांस्ड वर्जन है। इस बाइक में 115 cc का DTS-I (डीटीएस-आई) इंजन मिलता है।

यह इंजन 8 bhp का पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही बाइक में सात किलोग्राम तक का वजन उठा सकने वाला एक रियर कैरियर लगा है।

शानदार माइलेज-

रिपोर्ट के मुताबिक नई Bajaj CT 110X में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इस बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ऐसे में अगर एक बार इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक फुल करवा लेते हैं तो फिर आप आराम से इस मोटरसाइकिल पर 700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी का सफर तय कर सकते हैं। बजाज ऑटो लिमिटेड में मोटरसाइकिल सेगमेंट के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा, “सीटी110 एक्स की पेशकश के साथ, हम बेहतर विशेषताओं के साथ एक अलग उत्पाद पेश कर रहे हैं, जो बेहतर फीचर्स, वाहन के माइलेज से कोई समझौता किये बगैर ज्यादा आरामदेह सफर देता है और इसमें टिकाऊपन है।”

फीचर्स-

नई बाइक में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। मोटरसाइकिल में लगा 1,285 मिमी का व्हीलबेस खराब और असमान सड़कों पर भी बेहतर स्थिरता प्रदान करेगा।

इस बाइक में पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि रेगुलर मॉडल में भी मिलता है। इसके अलावा इसमें राउंड हेडलैंप के साथ छोटा फ्लाइस्क्रिन और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स भी मिलता है।

इसके साथ ही इसमें आकर्षक मडगार्ड्स और मोटे क्रैश गार्ड मिलता है। इसके अलावा इसमें डुटल टेक्सर सीट, सेमी नॉबी टायर, एक स्कावयर ट्यूब और इंटीग्रेटड टैंक पैड जैसे अन्य फीचर्स मिलते हैं।

कीमत-

CT110X की कीमत 55,430 रुपये रखी गई है। । Bajaj CT110X को पिछले सीटी मॉडल्स से अलग लुक देने के लिए इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

साथ ही मोटरसाइकिल में एक मजबूत बिल्ड क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है।

अमित ऑटो के ओनर अमित उनियाल ने कहा कि, “CT110X के लॉन्च के साथ, हम एक ऐसा प्रोडक्ट दे रहा हैं, जिसमें किफायती कीमत में बेहतर फीचर्स दिए जाएंगे। ये बाइक एक बेहतर सवारी के साथ अधिक आराम भी देगी।”

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमें विश्वास है कि ये बजाज ऑटो की सबसे नई पेशकश है। CT110X, इस सेगमेंट में हमारे ग्राहकों की बेहतर सर्विस करने में हमारी मदद करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!