CrimeUttar Pradesh

इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल नौकरी से बर्खास्त, ATM हैकर से क्रेटा कार और 20 लाख वसूलने का है आरोप

गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने सीसीटीवी फुटेज, सबूतों के आधार पर जांच के बाद क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर शावेज खान और कॉन्स्टेबल अमरीश यादव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है

उन पर आरोप है कि एटीएम हैकर गैंग से उन्होंने 20 लाख रुपये और एक क्रेटा कार वसूली है।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
PRIYANKA PRATAP SINGH

गाजियाबाद : क्या था मामला

गाजियाबाद इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस टीम ने एटीएम हैक करने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया

पूछताछ के दौरान उन्होंने इंदिरापुरम पुलिस टीम को बताया कि नोएडा पुलिस ने 3 महीने पहले उन्हें पकड़ा था

कैसे हुआ खुलासा

गाजियाबाद पुलिस ने जब हैकर गिरोह से सीसीटीवी में कैद एक क्रेटा कार के बारे में पूछा,

तो गिरोह के सदस्यों ने बताया कि यह क्रेटा कार नोएडा पुलिस की एसओजी टीम के पास है

उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस ने 3 महीने पहले उन्हें पकड़ा था

नोएडा पुलिस ने उनसे 50 लाख की मांग की थी

लेकिन तब उनके पास ₹10 लाख नगद थे

बाद में एसओजी की टीम को उन्होंने 10 लाख और एक क्रेटा कार दी थी

कुल मिलाकर एटीएम हैकरों से नोएडा पुलिस ने 20 लाख और एक क्रेटा कार लेकर गैंग को छोड़ दिया था

यह सीसीटीवी फुटेज गाजियाबाद पुलिस ने बरामद की है.

पुलिस इंस्पेक्टर हुआ था सम्मानित

 बर्खास्त हुए क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को अगस्त में उसकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया था

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!