DehradunUttarakhand

देहरादून के इस मार्ग को “सीडीएस जनरल बिपिन रावत” के नाम पर रखें जानें का मंत्री गणेश जोशी ने किया अनुरोध

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने Defense Minister Rajnath Singh रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर District Dehradun जनपद देहरादून के अंतर्गत बिन्दालपुल से गढ़ीकैंट तक मालरोड़ मार्ग का नाम परिवर्तित कर First CDS of India,Late General Bipin Rawat भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ स्व0 जनरल बिपिन रावत जी के नाम से रखें जानें का अनुरोध किया।मंत्री जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध करते हुए कहा कि विधान सभा क्षेत्र मसूरी, जनपद देहरादून (उत्तराखण्ड) के अन्तर्गत बिन्दालपुल से गढ़ीकैंट तक मालरोड़ मार्ग स्थित है।

यह मार्ग अंग्रेजों के जमाने से सैनिकों एंव जनसामान्य यातायात हेतु संचालित है।

यह सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है।

सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने कहा जनहित एवं सैन्य हित में जनपद देहरादून के अन्तर्गत बिन्दालपुल से गढ़ीकैंट तक मालरोड़ मार्ग का नाम परिवर्तित कर भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सी०डी०एस०) जनरल बिपिन रावत जी के नाम से रखा जाए उन्होंने कहा इससे हमारे प्रदेश ही नहीं अपितु समुचित देश के लिए गौरव की बात होगी ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!