“अपणो स्कूल,अपणु प्रमाण पत्र” के तहत डोईवाला के इन 7 कॉलेज में इन डेट पर बनाये जा रहे हैं प्रमाण-पत्र

Dehradun : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तराखंड प्रदेश में “अपणो स्कूल,अपणु प्रमाण” कार्यक्रम को शुरू किया है
जिसके तहत पूरे उत्तराखंड में 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्थायी निवास ,जाति और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र स्कूल में ही उपलब्ध कराए जाएंगे
उत्तराखंड शासन के द्वारा इस संबंध में सभी 13 जिलों के डीएम और मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं
गौरतलब है कि आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले स्टूडेंट्स को और उनके अभिभावकों को इन प्रमाण पत्र को हासिल करने में अच्छी खासी मशक्कत करनी पढ़ती थी
उन्हें इन प्रमाणपत्रों को प्राप्त करने के लिए कई दफा सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब इस योजना के लागू होने के बाद स्कूली बच्चों और उनकी अभिभावकों को सरकार के द्वारा राहत प्रदान की गई है
इसी का अनुपालन करते हुए उप जिला अधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि आगामी
(1) 5 जुलाई 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज दूधली
में “अपणो स्कूल,अपणु प्रमाण पत्र” कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्र बनवाए जाएंगे इसके लिए लेखपाल/अमीन पंकज शर्मा -मारखम ग्रांट प्रथम को नियुक्त किया गया है
इस कार्य के लिए कॉमन सर्विस सेंटर संचालक कुमारी नीतू व राजीव को नियुक्त किया गया है
(2) 6 जुलाई 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज माजरी ग्रांट
में प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे इसके लिए लेखपाल/अमीन प्रदीप माजरी ग्रांट को नियुक्त किया गया है
कॉमन सर्विस सेंटर संचालक रणवीर सिंह बिष्ट की ड्यूटी लगाई गई है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
(3) 7 जुलाई 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला
में प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे
जिसके लिए संग्रह अमीन ,अजय पांडे को नियुक्त किया गया है
कॉमन सर्विस सेंटर संचालक मनीष धीमान को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है
(4) 10 जुलाई 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज बड़ोवाला
में यह प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे जिसके लिए संग्रह अमीन गंभीर बिष्ट को नियुक्त किया गया है
कॉमन सर्विस सेंटर संचालक योगेश पांडे को यह जिम्मेदारी दी गई है
(5) 11 जुलाई 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज कोटी भानियावाला
में यह प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे जिसके लिए संग्रह अमीन गंभीर बिष्ट को या ड्यूटी सौंपी गई है
कॉमन सर्विस सेंटर संचालक भूपेंद्र सिंह राणा होंगे
(6) 12 जुलाई 2023 को पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला
में प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे जिसके लिए लेखपाल/अमीन पंकज शर्मा ,मारखम ग्रांट-प्रथम को नियुक्त किया गया है
कॉमन सर्विस सेंटर संचालक सोनिया व अहमद होंगे
(7) 14 जुलाई 2023 को आर्य कन्या इंटर कॉलेज डोईवाला
में प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे
इसके लिए पंकज शर्मा लेखपाल/अमीन मारखम ग्रांट-प्रथम को नियुक्त किया गया है
कॉमन सर्विस सेंटर संचालक रमन धीमान होंगे
उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के द्वारा नायब तहसीलदार डोईवाला को इस कार्य के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है और उनसे अपेक्षा की गई है कि नायब तहसीलदार स्वयं यह कार्य अपनी देखरेख में करवाना सुनिश्चित करेंगे
इस कार्य के लिए संबंधित कार्मिक नियत तिथि और नियत स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना भी सुनिश्चित करेंगे