
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
डोईवाला :— आज दोपहर डोईवाला के मुख़्य चौक पर
एक दुकानदार से सोने की चेन की लूट की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग
पौने 3 बजे डोईवाला के मुख्य चौक पर रस्सी बाण
की दुकान चलाने वाले दुकानदार गुलशन पुत्र तोताराम
के साथ यह लूट की घटना घटी है।
कैसे दिया लूट की घटना को अंजाम __
2 लड़के दुकान पर आए जिन्होने डराने धमकाने के
साथ ही दुकानदार गुलशन का मुँह पकड़ लिया।
गले से सोने की चेन लूट ली।
जिसकी अनुमानित कीमत 2 से 2. 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
लूट के बाद दोनों युवक रेलवे रोड की तरफ भागे।
लुटेरों ने दुकानदार गुलशन के गले से सोने की चेन
जबरदस्ती खीची जिससे उसके गले पर निशान पड गए है।
सुचना मिलने पर डोईवाला पुलिस मौके पर पहुच गई है।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खगालने के साथ
ही रेलवे रोड चांदमारी ,शुगर मिल रेलवे फाटक
की तरफ लुटेरों को पकड़ने चली गई है।