DehradunUttarakhand

उत्तराखंड के पहले “रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट” से ले सकेंगे 360 डिग्री व्यू का आनंद

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : प्रदेश की राजधानी और उत्तर-भारत के टर्मिनल,

देहरादून रेलवे स्टेशन को हाई-टेक सुविधाओं के साथ अपग्रेड करने का काम चल रहा है।

इसी के तहत सूबे का पहला “रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट” बनाने की योजना है।

गौरतलब है कि रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) और

मसूरी देहरादून डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमडीडीए) के द्वारा

देहरादून रेलवे स्टेशन को संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है।

इस संबंध में दोनों संस्थाओं के बीच पिछले साल एमओयू साइन किया गया था।

पुनर्विकास का उद्देश्य यात्री सुविधा के अनुरूप स्टेशन को

अलग-अलग प्रवेश और निकास, फूड आउटलेट्स, अंडरग्राउंड पार्किंग

समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अपग्रेड करना है।

इस योजना में देहरादून स्टेशन में प्रवेश/निकास के लिए

वर्तमान यातायात समस्याओं को दूर किया जाएगा।

यात्री/आगंतुक हाई-राइजिंग टॉवर के ऊपर रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट से

लगभग एक घंटे में पूरे दून घाटी के 360 डिग्री बर्ड आई व्यू का आनंद ले सकते हैं।

यह उत्तराखंड राज्य में अपनी तरह का पहला रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट होगा।

प्रस्तावित स्टेशन की लागत स्टेशन के लिए 125 करोड़

व कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए 400 करोड़ रुपया होगी।

स्टेशन का पुनर्विकास रियल एस्टेट की कीमतों को बढ़ाने के

साथ-साथ पर्यटन की क्षमता और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा।

आरएलडीए के वाइस-चेयरमैन श्री वेद प्रकाश डुडेजा ने परियोजना के विकास के सम्बन्ध में

मुख्यमंत्री को अवगत कराया और 83.5 मीटर ऊंची बिल्डिंग समेत

डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए मंजूरी मांगी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!