
डोईवाला के एक गांव में आज सुबह-सवेरे एक अजगर ने एक बंदरिया और उसके नन्हे बच्चे को अपने चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गयी.
> डोईवाला के कालूवाला गांव का है यह मामला
> नन्हे बच्चे सहित अजगर की चपेट में आयी बंदरिया
> छटपटाती हुई बंदरिया ने मचायी चीख-पुकार
> रेस्क्यू से पूर्व नन्हे बच्चे और बंदरिया की हुई मौत
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
15 दिन का नन्हा बच्चा और चीख-पुकार
डोईवाला के कालूवाला गांव अंतर्गत कालूसिद्ध बाबा मंदिर के निकट सुनील पाल नाम का व्यक्ति रहता है.
सुनील का घर जंगल के एकदम नजदीक है.
आज सुबह लगभग 6 बजे सुनील और उनका परिवार अचानक एक बंदरिया की चीख-पुकार सुनकर चौंक गया.
जब उन्होंने देखा तो उनके घर के नजदीक एक अजगर ने एक बंदरिया को अपनी चपेट में लेकर कईं लपेटे लिये हुए थे.
एक महिला ने जब गौर से देखा तो वो दंग रह गयी क्यूंकि बंदरिया की छाती से एक लगभग 15 दिन का नवजात शिशु भी चिपका हुआ था.
बंदरिया की करुण पुकार सुनकर हर किसी का कलेजा फट गया.
माँ और शिशु ने तोडा दम
सुनील पाल ने विकट परिस्थिति को देखते हुये तुरंत वन विभाग को संपर्क किया.
वनकर्मी के आने से पहले ही सबकी आँखों के सामने अजगर अपनी लपेट लगातार कसता रहा.
बंदरिया और उसके शिशु की करुण पुकार धीरे-धीरे मंद पड़ गयी और उन्होंने अपना दम तोड़ दिया
स्थानीय महिला के अनुसार बंदरिया इस प्रकार जोर-जोर से चीख रही थी जैसे कोई इंसान ‘मुझे बचा लो,मुझे बचा लो’ चीख रहा हो.
वनकर्मी अमित चौहान मौके पर पहुंचे उनके पहुंचने के बाद अजगर ने अपनी पकड़ से मृत बंदरिया और उसके बच्चे को अलग किया.
अमित चौहान के द्वारा अजगर को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया गया है.
