UGC Dual Degree Programme : एक साथ दो फुल टाइम डिग्री कोर्स कर सकेंगें स्टूडेंट्स,यूजीसी ने की घोषणा

UGC Dual Degree Programme
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग University Grant Commission ने एक नोटिफिकेशन जारी कर एक स्टूडेंट के द्वारा एक साथ दो डिग्री या डिप्लोमा कार्यक्रम को करने की मान्यता दे दी है.
भारत के शैक्षणिक कार्यक्रम में यह एक बड़ा बदलाव होगा.
> यूजीसी ने एक साथ दो डिग्री या डिप्लोमा को दी मान्यता
>प्रत्यक्ष, ऑनलाइन या फिर डिस्टेंस मोड में एडमिशन
> एक यूनिवर्सिटी या अलग-अलग संस्थान से कोर्स संभव
>दो अलग कोर्स की क्लास के टाइम का न हो टकराव
UGC Dual Degree Programme
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
‘यूके तेज‘ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
यूजीसी ने जारी किया नोटिफिकेशन UGC Dual Degree Programme
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुये बताया है कि स्टूडेंट्स को अब एक साथ दो फुल टाइम डिग्री कोर्स में दाखिला लेने की अनुमति होगी.
इस संबंध में यूजीसी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में की गई घोषणा के अनुसार छात्रों को अलग-अलग स्किल प्राप्त करने देने के लिए यूजीसी नई गाइडलाइन ला रहा है.
इसमें अभ्यर्थी को एक साथ फिजिकल मोड में 2 डिग्री कोर्स करने की अनुमति दी जाएगी.इसके तहत एक ही यूनिवर्सिटी से या अलग-अलग यूनिवर्सिटी से कोर्स किया जा सकता है .
स्टूडेंट्स को फिजिकल मोड में और ऑनलाइन तरीके से भी एक साथ दो डिग्री कोर्स करने की अनुमति होगी.उन्होंने बताया कि यूजीसी लंबे समय से इस तरह की प्लानिंग कर रहा था लेकिन इसके लिए 2020 में मंजूरी मिली थी.
उन्होंने कहा कि छात्रों के द्वारा एक ही समय पर दो कोर्स एक स्तर के होने चाहिए जैसे की छात्र दो ग्रेजुएशन या दो पोस्ट ग्रेजुएशन या दो डिप्लोमा कोर्स एक साथ कर सकते हैं.
तीन तरीके से कर सकते हैं कोर्स
यूजीसी ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी करते हुए बताया है कि छात्र तीन तरीके से 2 फुल टाइम डिग्री कोर्स कर सकते हैं.
पहला तरीका यह है कि वह फिजिकल मोड में दोनों कोर्स के लिए पढ़ाई कर सकते हैं इसके लिए जरूरी है कि दोनों कोर्स का टाइम आपस में टकराव नहीं करता हो.
दूसरे तरीके में एक कोर्स को फिजिकल मोड में और दूसरा ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं.
तीसरा तरीका यह है कि वे एक साथ ऑनलाइन माध्यम से दोनों डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी यूनिवर्सिटी के लिए इन गाइडलाइंस को अपनाना जरूरी नहीं होगा. उन्होंने बताया कि गाइडलाइंस संस्थानों को भेजे जाएंगे जिसके बाद वे अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें अपनाने के लिए स्वतंत्र होंगे .
छात्रों के एडमिशन और परीक्षाओं के लिए प्रक्रिया व एलिजिबिलिटी संस्थानों द्वारा तय किए जाएंगे.
UGC Dual Degree Programme