DehradunHaridwarHealthUttarakhand
( हेल्थ बुलेटिन ) उत्तराखंड में ठीक हुये 7051 ,नये कोरोना संक्रमित 2071

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिए
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य महकमे ने आज स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया है।
जिसके प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं :–
पुरे प्रदेश में अब तक ठीक हुए कोरोना संक्रमितों की संख्या है :–254654
पिछले 24 घंटे में उपचार के बाद ठीक हुये कोरोना संक्रमितों की संख्या :– 7051
लैब जांच में पिछले 24 घंटे में नये कोरोना संक्रमित :- 2071
कोरोना की रिकवरी = 80.69%
एक्टिव केस की संख्या = 49579
इनके अलावा आज अल्मोड़ा से 82,
बागेश्वर से 31 ,
चमोली से 175 ,
चम्पावत से 42,
देहरादून से 423,
हरिद्वार से 264 ,
नैनीताल से 223,
पौड़ी-गढ़वाल से 164,
पिथौरागढ़ से 64 ,
रुद्रप्रयाग से 114 ,
टिहरी गढ़वाल से 48 ,
उधम सिंह नगर से 355
और उत्तरकाशी से 85 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 95 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।