NationalUttarakhand

केदारनाथ में ”लो विजिबिलिटी” से हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8007062107
आर पी सिंह ‘तेज’

रुद्रप्रयाग :

जानलेवा साबित हुआ कोहरा और बादल 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज केदारनाथ में कुछ ही मिनटों में अचानक से मौसम बदल गया जिससे इलाके में बादल और घना कोहरा छा गया.

प्रथम दृष्टतया इसी कोहरे और बादलों की वजह की वजह से हेलीकॉप्टर को सही अंदाजा नही हो पाया है जिससे वह पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो गया है श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली व गरुड़चट्टी के बीच एक हेलीकॉप्टर के क्रैश हुआ है.

पहाड़ी से टकराते ही आग के गोले में बदला हेलीकाप्टर

पहाड़ी से टकराते ही हेलीकाप्टर के ईंधन ने आग पकड़ ली और हेलीकाप्टर आग के गोले में तब्दील हो गया

दुर्घटनास्थल पर क्षत-विक्षत शव और उनके चीथड़े फैले हुए हैं बर्फ़बारी के बीच एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू कर रही है

SDRF रेस्क्यू टीमें केदारनाथ व लिंचोली से तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। हेलीकाप्टर आर्यन कंपनी का था जिसमें 07 लोग सवार थे।

हेली में सवार व्यक्तियों का विवरण:-

01.पूर्वा रामानुज
02.कृति ब्राड
03.उर्वी
04.सुजाता
05.प्रेम कुमार
06.काला
07.पायलट अनिल सिंह

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में हेलिकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है। 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!