Dehradun

डोईवाला के गोवर्धन मंदिर में भंडारे का आयोजन,विभिन्न राज्यों से जुटे श्रद्धालू

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : श्री गोवर्धन बालापुरी मंदिर डोईवाला के हरिद्वार मार्ग पर स्थित है

यह मंदिर देश के निरंजनी अखाड़े से जुड़ा है

विशेष तौर पर यह मंदिर शिव उपासना से जुड़ा हुआ है

आज यहां एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

निर्वाण दिवस पर भंडारे का आयोजन

ठाकुर द्वारा गोवर्धन बालापुरी मंदिर के व्यवस्थापक महात्मा निजानंद पुरी ने बताया कि 7 मार्च को द्वितीय भव्य शोभा यात्रा के बाद आज भंडारे का आयोजन किया गया

क्षेत्रीय ब्रह्मनिष्ठ स्वामी जोगेन्द्रपुरी जी महाराज द्वारा महाशिवरात्रि के दिवस पर 2 मार्च 1977 को निर्वाण प्राप्त किया था

इसी उपलक्ष्य में आज यह आयोजन किया गया

जिसमें साधु-संतों के अलावा बड़ी संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया

बताया कि आज के कार्यक्रम में गुजरात,यमुनानगर,जगाधरी,चंडीगढ़,हरिद्वार,देहरादून आदि विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे

श्रद्धालुओं ने किये पवित्र शिवलिंग के दर्शन

मंदिर से जुड़े श्रद्धालु सचिन मेहता ने बताया कि कल शिव विवाह के बाद शिवलिंग का अद्भुत श्रृंगार किया गया था

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग के अलौकिक स्वरुप के दर्शन किये

आज किये गये इस आयोजन में स्वामी ब्रह्मानंद पुरी ,महत्मा निजानंद पुरी,अहमदाबाद गुजरात से स्वामी प्राणजीवन दास,सचिन मेहता,दिवेश मेहता,अजय गुप्ता,रजत,सत्यप्रकाश गुप्ता,सत्यावती,तोशी,ख़ुशी,कंचन,सतीश कर्णवाल,सरिता,राकेश,जगाधरी से सुभाष,ज्वालापुर हरिद्वार से ओमप्रकाश,डॉ केएस रावत विशेष तौर पर उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!