डोईवाला में आतिशबाजी रॉकेट से दुकान में लगी आग
Shop caught fire due to fireworks rocket in Doiwala

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में देहरादून मार्ग पर स्थित एक दुकान में आतिशबाजी के रॉकेट से आग लग गई
जिसमें दुकान स्वामी घायल हो गया है
डोईवाला के मुख्य बाजार में देहरादून रोड पर 44 वर्षीय सुभाष कौशल पुत्र रतन कौशल की एक दुकान है
यह दुकान नगर पालिका परिषद ऑफिस वाली गली के बाहर मुख्य मार्ग पर है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात दीपावली के पर्व पर अपने काम निपटाने के बाद सुभाष कौशल अपनी दुकान में सो रहा था
दुकान में शटर नहीं लगा हुआ है बल्कि एक पर्दा आधा टंगा हुआ था
पर्दे के खुले हिस्से से आतिशबाजी का एक रॉकेट दुकान में घुस गया
दुकान के भीतर गैस के गुब्बारे रखे हुए थे
आतिशबाजी के रॉकेट के टकराने से गैस के गुब्बारों में आग लग गई
जिसे देखते ही देखते दुकान में आग भड़क गई
सुभाष कौशल जमीन पर सोया हुआ था
जब उसके ऊपर आग के पतंगे गिरे तो वह हड़बड़ाहट में उठा
चिंता का विषय यह था कि दुकान के भीतर एक एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर भी भरा हुआ रखा था
जिसके साथ में गुब्बारे को फुलाने वाले गैस के तीन लंबे बड़े सिलेंडर खाली पड़े थे
सुभाष के अनुसार दुकान में उसकी पिछली 3 दिन की कमाई के रखे 27000 रुपए नगद भी जलकर स्वाहा हो गए हैं
आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची जिसके द्वारा तत्काल आज को बुझा लिया गया
इस घटना में दुकान स्वामी सुभाष कौशल घायल हुआ है
सुभाष कौशल ने स्थानीय प्रशासन से आर्थिक मदद वी क्षतिपूर्ति की गुहार लगाई है