DehradunExclusiveHealthUttarakhand
कोरोना पॉजिटिव एक मरीज पहुंच से बाहर,मोबाइल ऑफ आ रहा (एम्स ऋषिकेश)

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : एम्स ऋषिकेश ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुंबई ,महाराष्ट्र से आए उत्तरकाशी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह व्यक्ति मुंबई से बस से उत्तरकाशी के लिए आया था।
भरत मंदिर स्कूल स्थित कैंप में इस व्यक्ति की प्रारंभिक जांच हुई।
जहां से इसको 17 मई को एम्स ऋषिकेश की स्क्रीनिंग ओपीडी में भेजा गया,
जहां उसका सैपल लिया गया जो 18 मई को पॉजिटिव आया है।
स्टेट सर्विलांस आफिसर को इस बारे में सूचना दे दी गई है
व मरीज को ट्रेस करने को कहा गया है।
एम्स द्वारा भी इस व्यक्ति से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
मगर उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है।
इसके अलावा एम्स में उत्तरकाशी से प्राप्त एक अन्य सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है।