धर्मान्तरण रैकेट का भंडाफोड़,रानीपोखरी में 05 आरोपियों पर केस
Conversion racket busted, case filed against 05 accused in Ranipokhari

- रानीपोखरी में धर्मान्तरण प्रयास, 05 पर केस
- यूपी एटीएस की सूचना पर देहरादून पुलिस सक्रिय
- संदिग्ध इंस्टाग्राम आईडी की निगरानी, युवती से पूछताछ
- उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में मुकदमा
- अवैध फंडिंग और अन्य राज्यों से कनेक्शन की जांच
देहरादून,18 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम Uttarakhand Freedom of Religion Act, 2018 के तहत धर्मान्तरण के प्रयास में शामिल 05 अभियुक्तों के खिलाफ देहरादून के रानीपोखरी थाने में एक गंभीर मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश एटीएस Uttar Pradesh Anti-Terrorist Squad (UP ATS) और देहरादून पुलिस (Dehradun Police) के संयुक्त अभियान के बाद सामने आई है, जिसमें आगरा में पंजीकृत एक धर्मान्तरण मामले से जुड़े तार उत्तराखंड तक पहुंचे.
यूपी एटीएस से मिली गोपनीय सूचना
इस मामले की शुरुआत 17 जुलाई को हुई, जब यूपी एटीएस ने एसएसपी देहरादून से संपर्क किया और आगरा में दर्ज धर्मान्तरण रैकेट से संबंधित गोपनीय जानकारी साझा की.
इस जानकारी में यह भी बताया गया कि देहरादून के शंकरपुर, सहसपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति अब्दुल रहमान को आगरा पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
देहरादून पुलिस टीम, एसटीएफ का मिला सहयोग
एसएसपी देहरादून ने तुरंत इस सूचना पर संज्ञान लेते हुए एसपी देहात के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया.
गठित टीम ने प्राप्त इनपुट के आधार पर सूचनाएं एकत्र करना शुरू किया और उत्तराखंड एसटीएफ के सहयोग से कुछ संदिग्ध इंस्टाग्राम आईडी की लगातार निगरानी की.
रानीपोखरी से जुड़ा मामला, युवती से पूछताछ
निगरानी के दौरान, रानीपोखरी क्षेत्र में एक संदिग्ध युवती की इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी मिली, जिसका संबंध आगरा में पकड़े गए अब्दुल रहमान से भी था.
पुलिस टीम ने इस युवती से गहन पूछताछ की, जिसके बाद धर्मान्तरण के लिए अपनाई जा रही ‘मोडस ऑपरेंडी’ Modus Operandi (कार्यप्रणाली) का खुलासा हुआ.
युवती के परिजनों को इस पूरे गिरोह की गतिविधियों से विस्तार से अवगत कराया गया.
पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
युवती के पिता, राजकुमार बजाज, निवासी दोनाली, घमंडपुर, रानीपोखरी ने थाना रानीपोखरी में एक लिखित तहरीर दी.
उन्होंने बताया कि कुछ मुस्लिम युवकों और युवतियों द्वारा उनकी बेटी को धर्मान्तरण के लिए विवश किया जा रहा था.
इस तहरीर के आधार पर Uttarakhand Freedom of Religion Act, 2018 उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत 05 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
अंतर-राज्यीय संबंधों और फंडिंग की जांच जारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून लगातार आगरा पुलिस के संपर्क में हैं और सूचनाओं का आदान-प्रदान जारी है.
पुलिस जांच में अब तक उत्तराखंड में किसी अन्य स्थान पर इस तरह के कृत्य की जानकारी नहीं मिली है.
हालांकि, जांच से पता चला है कि युवती उत्तर प्रदेश, गोवा और दिल्ली में कुछ संदिग्ध इंस्टाग्राम आईडी के संपर्क में थी.
इस जानकारी के आधार पर संबंधित स्थानों पर टीमें रवाना कर दी गई हैं.
दून पुलिस इस प्रकरण में धर्मान्तरण के साथ-साथ अवैध फंडिंग से संबंधित पहलुओं की भी गहन जांच कर रही है.
इस संबंध में एसएसपी देहरादून और एसएसपी एसटीएफ ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी.