Dehradun

Congress Women Cell Programme : “शक्ति स्वरूपा है नारी” महिला सम्मान समारोह डोईवाला में बोली हेमा पुरोहित

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : कांग्रेस सेवा दल की महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित के द्वारा आज डोईवाला में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

जिसमें महिलाओं को प्रेरित करते हुए समाज में आगे बढ़ने का विचार दिया गया

आज डोईवाला के गुरुद्वारा श्री सिंह सभा लंगर हॉल में कांग्रेस द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

मुख्य अतिथि हेमा पुरोहित ने कहा की अनादि काल से नारी विभिन्न रूपों में पूजनीय रही है

परंतु इतने विकास और प्रगति के बावजूद आज भी हमारे समाज में कई वर्ग ऐसे हैं जहां महिलाओं का पिछड़ापन उजागर होता है

यदि महिलाओं को अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को विकसित करने का सही अवसर मिले तो वह स्वयं को सिद्ध कर सकती हैं

समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अभी महिलाओं के प्रति बहुत कुछ किया जाना बाकी है

कांग्रेसी नेत्री नीलू रोहिला ने कहा की महिलाओं का समाज के निर्माण में एक महत्वपूर्ण स्थान है

एक शिक्षित महिला ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकती है

सम्मान समारोह का संचालन आरती वर्मा के द्वारा किया गया

इन्हें किया गया सम्मानित

महिला सम्मान समारोह में गीता देवी, काजल ,रेशमा, सुमित्रा, रीटा, सुमन, नीतू ,उषा ,

मोनिका, बबीता ,पूनम ,आकांक्षा ,सोनी ,कृष्णा , सविता ,

शकुंतला ,कंचन ,राखी ,सपना देवी, मंजू देवी ,बिट्टू,

रजनी ,माहेश्वरी ,रंजना ,प्रेमलता आदि को सम्मानित किया गया

इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल की महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित ,

कांग्रेसी नेत्री नीलू रोहिला , आरती वर्मा, संगीता तोमर ,चेतनाथ चौधरी आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!