DehradunPolitics

“गिरगिट चरित्र भाजपा की पहचान”,फासीवादी और तानाशाही चेहरा आया सामने,कांग्रेसियों ने डोईवाला SDM को सौंपा ज्ञापन

Congressmen submitted memorandum to Doiwala Sub Divisional Magistrate addressed to the President of India,requesting to issue directions the Union Government for the restoration of the Parliamentary membership of Congress leader Rahul Gandhi.

Amid rain,holding umbrella in the hand,Congress workers gathered in front of sub divisional magistrate office Doiwala.

They raised slogans against the BJP led Center Government and unanimously criticised the cancellation of Parliamentary membership of Rahul Gandhi.

लोकतंत्र की हत्या

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज उप जिला अधिकारी डोईवाला के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रेषित किया गया.

जिसमें कहा गया है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र के तहत कार्रवाई कर उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर देश के लोकतंत्र की हत्या की गई है जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : भाजपा का फासीवादी और तानाशाही चेहरा

ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने लोकतंत्र के सभी मानकों एवं मापदंडों पर कुठाराघात करते हुए अलोकतान्त्रिकता का अपना घिनौना चेहरा सबके सामने लाया गया है.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सांसद राहुल गांधी देश की जनता की आवाज बनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में उनके हितों की रक्षा के लिए काम कर रहे थे उन्हें जनता ने जो कर्तव्य निर्वहन की जिम्मेदारी दी है उसके अनुसार सरकार को चेताने का काम कर रहे थे.

राजनीतिक द्वेष की भावना से षड्यंत्र के तहत सदस्यता समाप्त कर दी गई है.

यह भाजपा के फासीवादी एवं तानाशाही चरित्र का द्योतक है जिसे लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला कोई भी दल सहन नहीं करेगा.

महात्मा गाँधी से लेकर राहुल गाँधी की महत्वपूर्ण भूमिका

ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी का सदैव लोकतंत्र एवं लोकशाही में गहरा विश्वास रहा है.

आज देश में लोकतंत्र के जितने भी स्तंभ है उनकी स्थापना में महात्मा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक एक लंबा इतिहास रहा है चुने हुए प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों से युद्ध करना लोकतंत्र के प्रति अपराध है.

असहमति के स्वरों को सुनना एवं स्वीकार करना स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है तथा सांसद लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा का सर्वोच्च मंच है.

गिरगिट चरित्र भाजपा की पहचान

ज्ञापन में कहा गया है कि सत्ता प्राप्ति के लिए जनता की संवेदनाओं का शोषण करने का भारतीय जनता पार्टी का लंबा इतिहास रहा है.

इस प्रकार का गिरगिट चरित्र भारतीय जनता पार्टी की पहचान है.

वे जब सत्ता में होते हैं तो उनके स्वयं के लिए अलग नैतिक मूल्य एवं कानून होते हैं.

भारतीय जनता पार्टी जब से केंद्र की सत्ता में बैठी है तब से लेकर आज तक उसका विपक्षी जनप्रतिनिधियों के साथ यही रवैया रहा है.

सवाल पूछने पर पीछे लगा दे रहे जाँच एजेंसी

कोई भी विपक्षी जनप्रतिनिधि सरकार से सवाल करें तो उसे केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के माध्यम से चुप करा दिया जाता है कांग्रेस नेता राहुल गांधी जन सरोकारों को लेकर सदन में संघर्ष कर रहे थे.

उन्होंने सदैव देश के पिछड़ों दलितों किसानों की लड़ाई लड़ी है देश की गरीब जनता के धन को अदानी ग्रुप को सौंपे जाने पर संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवालों एवं अडाणी मामले में जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (जेपीसी) के गठन की मांग कर चर्चा से बचने के लिए उनकी संसद सदस्यता समाप्त करने की कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.

भाजपा का तानाशाही रवैया उजागर

संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बढ़ाने के लिए भाजपा ने मुख्य विपक्षी दल के सांसद राहुल गांधी के साथ जिस प्रकार की कार्रवाई की है वह भाजपा के तानाशाही रवैया को उजागर करती है.

इस घटना का देश के लोकतंत्र में विश्वास करने वाली जनता में अच्छा संदेश नहीं गया है.

लोकसभा अध्यक्ष द्वारा आनन-फानन में उठाए गए इस लोकतांत्रिक कदम की कतई सराहना नहीं की जा सकती है.

देश लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी की सदस्यता तुरंत बहाल की जानी चाहिए.

ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक प्रतिशोध और द्वेष की भावना से प्रेरित होकर राहुल गांधी के खिलाफ की गई इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करती है और आग्रह करती है कि देश के संविधान के संरक्षक होने के नाते इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए उचित दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें.

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

ज्ञापन देने वालों में कांग्रेसी नेता गौरव सिंह,जिला अध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल,नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा मनवाल ,चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,सुरेंद्र नेगी करतार,सागर बिष्ट ,आशीष खत्री ,विनोद ,करतार सिंह नेगी, राजवीर खत्री, बुद्धदेव सेमवाल,राहुल कुमार,आशीष राणा शैलेश,अमन कुमार, नासिर,आलम खान,बलबीर सिंह, प्रकाश प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!