वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
New Delhi/Kerala : केरल में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।
जिस तरह से केरल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उसको लेकर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है और सरकार ने अब 6 सदस्यीय केंद्रीय टीम केरल भेजने का फैसला लिया है।
जरा इन तथ्यों पर डालिये नजर :—
केरल में कोविड के सक्रिय मामले 1.54 लाख हैं, जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 31.7 प्रतिशत हैं।
पिछले सात दिनों में मामले 1.41 प्रतिशत की दर से बढ़े हैं।
राज्य में रोज औसतन 17,443 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
राज्य में पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 12.93 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है
और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 11.97 प्रतिशत है।
वहां ऐसे छह जिले हैं, जिनकी साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से ऊपर है।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार 6 सदस्यीय टीम केरल भेज रही है, जिसकी अगुवाई नेशनल सेंटर फॉर डिजीज के डायरेक्टर करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने फैसला किया है कि विशेषज्ञों का एक उच्चस्तरीय दल तुरंत केरल रवाना किया जायेगा।
यह दल केरल के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करेगा, ताकि वहां कोविड-19 से कारगर तरीके से निपटा जा सके। उल्लेखनीय है कि केरल में कोविड मामले रोज तेजी से बढ़ रहे हैं।
इनका नेतृत्व राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. एसके सिंह कर रहे हैं। दल 30 जुलाई, 2021 को केरल पहुंचेगा और कुछ जिलों का दौरा करेगा।
यह दल राज्य स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगा, वास्तिवक स्थिति का जायजा लेगा और राज्य में कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिये जन-स्वास्थ्य सम्बंधी जरूरी सुझाव देगा।