CrimeNationalWorld

Cobra Snake Insurance Claim : अपनी मौत पर बीमे की 37.44 करोड़ रकम के लिये कोबरा नाग से कटवाकर मारा

Cobra Snake Insurance Claim

एक बेहद हैरत में डालने वाले मामले में एक व्यक्ति ने बीमे की मोटी रकम हासिल करने के लिये

खुद की मौत का आडंबर रचते हुये कोबरा नाग से डसवाकर एक अन्य व्यक्ति की हत्या करवा दी 

Cobra Snake Insurance Claim
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
सम्पर्क करें 8077062107

Cobra Snake Insurance Claim

नई दिल्ली : इंसान पैसों की खातिर क्या कुछ जतन नही करता है

लेकिन कुछ लोग फ्रॉड के जरिये शार्ट कट तरीके अपनाने से भी परहेज नही करते हैं

लेकिन चोरी या बेईमानी कभी छुपी है भला

अमेरिका से लौटा था आरोपी

अहमदनगर में रहने वाले प्रभाकर भीमाजी वाघचौरे ने अपनी ही मौत का ड्रामा रच डाला

ताकि वह इंश्योरेंस की 5 मिलियन डॉलर की रकम हड़प सके

लेकिन अहमदनगर पुलिस ने उसके तमाम अरमानों पर पानी फेरते हुए

प्रभाकर भीमाजी वाघचौरे और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है

Cobra Snake Insurance Claim

आरोप है कि प्रभाकर भीमाजी वाघचौरे ने अपने जैसे दिखने वाले

एक व्यक्ति की पहचान करने के बाद उसे कोबरा नाग से डसवाकर मार डाला 

  प्रभाकर भीमाजी 20 साल अमेरिका में रहने के बाद पिछले साल जनवरी में वापस लौटा था

उसने अमेरिका की बीमा कंपनी से 5 मिलियन डॉलर का बीमा करवाया था 

  कब और किसे कटवाया कोबरा नाग से

‘द सन’ में प्रकाशित खबर के अनुसार इस साल अप्रैल में महाराष्ट्र के

अहमदनगर जिले की अकोले तहसील के अंतर्गत यह घटना घटी है

मुख्य आरोपी प्रभाकर वाघचौरे ने अन्य आरोपियों

की मदद से एक कोबरा खरीदवाया

इसके बाद 50 वर्षीय बेघर व्यक्ति नवनाथ यशवंत आनाप

को लालच देकर सुनसान इलाके में ले गया

जहां कोबरा नाग से कटवाकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया

Cobra Snake Insurance Claim

      कैसे खुला हत्या का राज

बेघर व्यक्ति आनाप को नाग से कटवाने के बाद जब उसकी मौत हो गई

तो उसके शव को प्रभाकर वाघचौरे के घर पर ले जाया गया

इसके बाद उसके शव की पहचान के लिए भतीजे को बुलाया गया

डेथ सर्टिफिकेट मिलने के बाद उसने अपने परिवार की ओर से

मुआवजे का दावा करने के लिए अमेरिका की बीमा कंपनी से संपर्क किया

क्योंकि वाघचौरे 20 सालों तक अमेरिका में रहा इसलिए गांव में उसे कम ही लोग जानते पहचानते थे

और यही उसे अपराध करने में मददगार साबित भी हुआ

Cobra Snake Insurance Claim

प्रभाकर वाघचौरे ने मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य कानूनी दस्तावेज हासिल

करने के बाद बीमा कंपनी को अमेरिका भेज दिए

उनकी ओर से उनके बेटे ने बीमा की रकम के लिए आवेदन किया

लेकिन अमेरिकी बीमा कंपनी को इस घटना पर संदेह हुआ

क्योंकि वह बीमा की रकम को लेकर एक बार पहले भी फ्रॉड करने की कोशिश कर चुका था

बीमा कंपनी ने दावे की पुष्टि के लिए जांचकर्ताओं को भारत भेजा

जिसने पुलिस से संपर्क किया 

पुलिस ने जब प्रभाकर भीमाजी वाघचौरे के फोन रिकॉर्ड खंगाले

तो साफ पता चला कि वह जिंदा है

जिसके बाद पुलिस ने उसे और अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है  

Cobra Snake Insurance Claim

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!